IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला गया चौथा मैच ड्रा रहा। वहीं अब दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बराबरी पर सीरीज को खत्म करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच से पहले इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि इंग्लैड के खिलाफ आखिरी मैच में भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह खेलेंगे या नहीं।
जसप्रीत बुमराह पहले से तय योजना के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब सवाल ये है कि क्या वह पांचवां और अंतिम टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? बुमराह पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कोच गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा किया है।
कोच ने बुमराह को लेकर क्या कहा
रविवार को हुए प्रेस कॉन्फेंस गौतम गंभीर ने कहा, "सभी तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट हैं और किसी को कोई चोट की परेशानी नहीं है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या बुमराह को आखिरी टेस्ट के लिए आराम दिया जाएगा क्योंकि वह पहले ही तीन मैच खेल चुके हैं, तो उन्होंने कहा, "अभी तक अंतिम टेस्ट के टीम कॉम्बिनेशन पर कोई चर्चा नहीं हुई है। बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है। जो भी मैदान में उतरेगा, वह देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा।"
क्या बुमराह को लगी है चोट?
बता दें टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की रफ्तार पहले जैसी नहीं दिखी और उन्हें ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त लड़खड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनकी चोट को लेकर आशंका बढ़ गई थी। टीम के दूसरे तेज गेंदबाज आकाश दीप पहले ही कमर की परेशानी से जूझ रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह को मैच से पहले हाथ में चोट लगी थी। मोहम्मद सिराज भी चारों टेस्ट में लगातार गेंदबाजी करते आ रहे हैं। वहीं भारतीय टीम कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की उपलब्धता पर साफ जवाब नहीं दिया और बस इतना कहा, "इंतजार करना होगा, देखना होगा।"
रविवार को मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रा करवाया। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतकों की मदद से भारत ने आखिरी सेशन तक 425 रन पर 4 विकेट के साथ मजबूत स्थिति बना ली। इसके बाद दोनों टीमों ने आपसी सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया।