Rishabh Pant: इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्लान को ऋषभ पंत ने ऐसे किया फेल, लोगों का याद आया 2021 का गाबा टेस्ट

Rishabh Pant: ऋषभ पंत को अक्सर एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इसके उलट वह बहुत समझदारी से खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके खेल में सिर्फ जोश नहीं, बल्कि एक सोच और योजना भी होती है। हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने वैसा ही खेल दिखाया जैसा भारत को उम्मीद थी

अपडेटेड Jun 21, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
शोएब बशीर और ऋषभ पंत के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 57 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों 138 रन की नाबाद साझेदारी कर चुकी है। वहीं इस पारी के बाद से ही ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की काफी तारीफ हो रही है। हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने वैसा ही खेल दिखाया जैसा भारत को उम्मीद थी। पंत ने चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित किया।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ने पिछली नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने खुद को फिर से साबित करने का मौका अच्छे से निभाया। टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद से खेलना पंत को हमेशा पसंद रहा है और इस बार भी उन्होंने इस पल को पूरी तरह जिया।

ऋषभ पंत ने समझदारी से खेली अपनी पारी


ऋषभ पंत को अक्सर एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इसके उलट वह बहुत समझदारी से खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके खेल में सिर्फ जोश नहीं, बल्कि एक सोच और योजना भी होती है। हाल ही में हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने समझदारी दिखाते हुए इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को मानसिक तौर पर पीछे धकेला और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर मैच को भारत के पक्ष में किया।

शोएब बशीर और ऋषभ पंत के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। बशीर ने शुरुआत से ही पंत को फंसाने के लिए लॉन्ग ऑन और मिड ऑफ पर फील्डर लगाए और उन्हें बड़े शॉट्स खेलने के लिए उकसाया। पंत ने दो जोखिम भरे शॉट खेले, जो फील्डर्स के पास गिरते-गिरते बचे। इससे एक्साईटेड होकर बशीर ने गेंद को ज्यादा हवा में डालना शुरू किया। तभी पंत ने ट्रैक पर आगे बढ़कर एक शानदार शॉट खेला और गेंद को बशीर के सिर के ऊपर से सीधे स्टैंड में भेज दिया। एक पल को लगा कि लॉन्ग ऑन फील्डर कैच पकड़ सकते हैं, लेकिन गेंद उनके सिर के ऊपर से निकलकर दर्शकों के बीच जा चुकी थी।

गाबा में भी पंत ने की थी बेहतरीन बल्लेबाजी

वहीं इससे पहले 2021 के गाबा टेस्ट में उन्होंने बताया था कि उन्हें अंदाजा था कि नाथन लियोन मिडिल और ऑफ स्टंप के पास से स्पिन कराने की कोशिश करेंगे। इसलिए पंत क्रीज से बाहर आकर शॉट मारते रहे और लियोन पर दबाव बनाते गए। पंत ने मैदान के साथ-साथ दिमागी खेल में भी लियोन को हराया और भारत को जीत दिलाई।

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने लिया इस जर्मन खिलाड़ी से बदला, गोल्डन बॉय ने जीता पेरिस डायमंड लीग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 21, 2025 3:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।