IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का दूसरा मुकाबला आज 21 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी शनिवार को दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी पहुंचे। जहां पर भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम प्रैक्टिस कर रही थी।
आज होगा सुपर-4 का मुकाबला
पाकिस्तान की टीम रविवार को भारत के खिलाफ अपने पहले सुपर-4 मैच के लिए तैयार है। इस अहम मुकाबले से पहले पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। मोहसिन नकवी ने टीम के प्रैक्टिस सेशन को करीब से देखा, लेकिन मौजूद मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने के फैसले के सवाल पर मोहसिन नकवी ने कहा "हम जल्द ही बात करेंगे।"
ग्रुप स्टेज मैच में क्या हुआ
ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन मैच के बाद हाथ मिलाने को लेकर हुआ विवाद सुर्खियों में रहा। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पारंपरिक हैंडशेक से दूरी बनाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पीड़ितों के परिवारों के समर्थन में एक प्रतीकात्मक कदम बताया। भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के फैसले से पाकिस्तान का गुस्सा भड़क उठा। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की। यहां तक कि पीसीबी ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी, लेकिन आईसीसी ने उनकी अपील दो बार खारिज कर दी।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
सलमान अली आगा (कप्तान), सईम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर।