एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट होना था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया ने इसमें शामिल होने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। आज जब पाकिस्तान के कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्री-फाइनल फोटोशूट में न शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने काफी सोच समझ कर जवाब दिया।
रविवार को होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगा ने कहा कि भारतीय टीम अपनी इच्छा से निर्णय ले सकती है। उन्होंने कहा, "वे जैसा चाहें वैसा कर सकते हैं। हम तो केवल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। अगर वे आना चाहें तो अच्छा है, और अगर न आएं तो वह भी उनका ही फैसला होगा।"
पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा
सलमान ने मैच पर पर कहा, "हम उन चीजों पर ध्यान नहीं देते जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते। मीडिया की बातें और बाहरी शोर हमारे लिए मायने नहीं रखते। हमारा असली फोकस एशिया कप पर है। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं और कल हमारा लक्ष्य फाइनल जीतना होगा।" वहीं पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम ने कहा, "मैं अपनी स्टैजी का खुलासा नहीं करूंगा, क्योंकि यह हमेशा हालात पर निर्भर करती है। पहले मैच में पिच टर्न ले रही थी, इसलिए हमने स्पिन से शुरुआत की। बाद में पिच में बदलाव नहीं हुआ तो हमने तेज गेंदबाजी का सहारा लिया। क्रिकेट में हर बार हालात के अनुसार ही फैसले लेने पड़ते हैं।"
मैच पर दबाव पर आगा ने क्या कहा
आगा ने भारत-पाकिस्तान मैचों के दबाव पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "हां, इन मुकाबलों में हमेशा दबाव रहता है और अगर मैं इससे इनकार करूं तो यह सही नहीं होगा। सच्चाई यह है कि हम हार इसलिए गए क्योंकि हमने उनसे ज्यादा गलतियां कीं। ऐसे मैचों में वही टीम जीतती है जो कम गलतियां करती है। कल हमारा पूरा ध्यान गलतियों को कम करने पर होगा।"
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान पर दबदबा बनाए रखा है और ग्रुप स्टेज व सुपर-4 दोनों मैचों में जीत हासिल की है। टीम का इरादा फाइनल में भी उसी लय को जारी रखने का है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, जहां वह पिछली हार का हिसाब चुकता करने के साथ-साथ अपना तीसरा एशिया कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।