IND vs PAK: भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से मात दी। अब भारत का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 21 सितंबर को होगा। वहीं ओमान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैदान से बाहर जाने के बाद अक्षर वापस खेलने नहीं आए। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच में अक्षर पटेल मैच खेलेंगे या नहीं। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अक्षर पटेल के इंजरी पर अपडेट दिया है।
ओमान के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में हम्माद मिर्जा की गेंद को मिड-ऑफ से तेजी से पकड़ने में अक्षर अपना बैलेंस खो बैठे और वे सिर के बल मैदान पर गिर पड़े। चोट के कारण वे मैच में आगे खेलने नहीं उतरे। अक्षर पटेल ने मैच में सिर्फ एक ओवर डाला और चार रन दिए। भारत ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और आखिरकार ओमान को 21 रनों से हराकर जीत दर्ज की।
फील्डिंग कोच ने बताया कि कैच पकड़ने के दौरान सिर टकराने से घायल हुए अक्षर पटेल फिलहाल ठीक हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कहा कि अक्षर पटेल फिलहाल ठीक हैं, लेकिन लगातार मैचों के बीच कम समय होना टीम के लिए चुनौती हो सकता है। भारत को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना है, जिसकी तैयारी के लिए दो दिन से भी कम समय है। अक्षर उन भारतीय बल्लेबाजों में शामिल रहे जिन्होंने ओमान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की।
अगर अक्षर नहीं खेले मैच तो
अगर अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाते है तो भारत को दुबई में अपनाई गई तीन स्पिनरों की रणनीति बदलनी पड़ सकती है, जब तक उनकी जगह कोई और स्पिनर शामिल न किया जाए। टीम के पास वाशिंगटन सुंदर स्टैंडबाय के रूप में मौजूद हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं ओमान के खिलाफ आराम दिए गए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भारत के दो मुख्य स्पिनर हैं।
ओमान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी
पांचवें नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाते हुए संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रनों की तेज पार्टनरशिप की। सैमसन ने 56 रन जोड़कर भारत का स्कोर 188/8 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी उतनी दमदार नहीं दिखी, फिर भी आखिरी ओवरों में टीम ने ओमान को काबू में रखकर जीत सुनिश्चित की।