IND vs SA Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका से लिया हार का बदला, जीत के साथ सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला गया। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बना ली है। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है

अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
IND vs SA Highlights: भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है

IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बना ली है। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करते ही हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या तीसरे खिलाड़ी बने हैं। हार्दिक से पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने ये कारनामा अपने नाम किया है।

कैसा था मुकाबला


धर्मशाला में खेले जा गए तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 118 रन का टारगेट मिला। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। इस मुकाबले में पर्सनल रीजन की वजह से जसप्रीत बुमराह और हेल्थ रीजन की वजह से अक्षर पटेल को टीम में शामिल नहीं थे। उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।

कैसी रही भारत की पारी

118 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेजी से रन बटोरे। भारत को पहला झटका 60 रन पर लगा, जब तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 35 रन बनाकर कॉर्बिन बॉश की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे। इसके बाद तिलक वर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी संभाली, लेकिन 92 रन के स्कोर पर मार्को यानसेन ने गिल को 28 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे, तभी 15वें ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हुए। अंत में तिलक वर्मा 25 रन और शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया।

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों ओपनर सिर्फ 2 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गए। पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को बिना खाता खोले आउट किया, जबकि दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने क्विंटन डी कॉक को 1 रन पर चलता किया। साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हुई। चौथे ओवर में हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को 9 रन पर आउट किया। 11वें ओवर में शिवम दुबे ने कॉर्बिन बॉश को 4 रन पर पवेलियन भेजा। वरुण चक्रवर्ती ने 14वें ओवर में डोनोवन फरेरा (20) और 16वें ओवर में मार्को जानसेन (2) को आउट किया।

एडेन मार्करम की फिफ्टी

साउथ अफ्रीका के एक छोर से विकेट गिर रहे थे वहीं एडन मार्करम दूसरे छोर से पारी को संभाल कर रखे थे। 18वें ओवर में एडेन मार्करम ने 41 गेंदों में फिफ्टी लगाई है। 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर एडेन मार्करम 61 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 114/8 रन था। आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी 117 रन पर समेट दी, जिसमें एनरिक नोर्टजे 12 और ओटनील बार्टमैन 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए 118 रनों का टारगेट मिला।

सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को दिया खास गिफ्ट, वानखेड़े स्टेडियम में उमड़ा फैंस का सैलाब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।