IND vs WI Live Streaming: वेस्टइंडीज की टीम इस समय भारत दौरे पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं दूसरे मैच को जीतकर भारत इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
शुभमन गिल के लिए ये मैच काफी खास रहने वाला है, क्योंकि अगर भारत यह टेस्ट जीतता है तो बतौर टेस्ट कप्तान यह उनकी पहली सीरीज जीत होगी। आइए जानते हैं कब और कहां पर देंखे भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला
कैसा था पहले मैच में प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत है। इस मुकाबले में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने बेहतरीन प्रदर्सन किया था। पिछले मैच में भारत के केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था। मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम 162 और 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। हालांकि युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम की कमजोर बल्लेबाजी एक पारी और 140 रनों की हार का बड़ा कारण बनी।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर, शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जहां टीम इंडिया सीरीज में जीत हासिल कर इसे अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।
शुभमन गिल( कप्तान), जशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन।
रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानेज, जॉन कैम्पबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जोहान लेने, जेडिया ब्लेड्स, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स।