Asia Cup 2025 Final : टीम इंडिया ने एशिया कप का नौवां खिताब जीत लिया है। दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मैच मात दी। फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और फिर तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी ने पाकिस्तान को एक बार फिर हार का तोहफा दिया। वहीं इस जीत के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया को खास अंदाज में बधाई दी।
पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर... नतीजा वही, भारत जीत गया। बता दें कि एशिया कप के फाइनल में तिलक वर्मा की पारी पाकिस्तान पर भारी पड़ गई। तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में एक मैच विनिंग पारी खेली और टीम को यादगार जीत दिलाई।
तिलक वर्मा की यादगार पारी
बता दें कि पाकिस्तानी ने फाइनल मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 147 रनों टारगेट रखा था। लेकिन रन चेज के दौरान टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। भारत ने 20 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा 5, सूर्यकुमार यादव 1, शुभमन गिल 12 बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा की एंट्री हुई और उन्होंने जीत दिलाकर ही दम लिया। तिलक वर्मा ने शानदार 69 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह 4 रन पर नाबाद रहे।
कुलदीप यादव की घातक बल्लेबाजी
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली। पाकिस्तान की पारी की अच्छी शुरुआत के बाद टीम लगातार विकेट गंवाती रही। साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों पर 57 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब (14) को पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को बिना खाता खोले आउट किया। 15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने फखर जमान (46 रन, 35 गेंद) को चलता किया। 16वें ओवर में अक्षर ने हुसैन तलत (1) को आउट किया।
17वें ओवर में कुलदीप यादव ने पहले ही गेंद पर सलमान आगा (8) को आउट किया और फिर शाहीन अफरीदी व फहीम अशरफ को बिना रन बनाए पवेलियन भेजा। 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ (6) का विकेट लिया। आखिरी झटका भी बुमराह ने मोहम्मद नवाज (6) को आउट कर दिया। इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।