एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। रिपोट्स के मुताबिक, 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है। आइए जानते हैं किस-किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका।
एशिया कप टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह पहले ही चुने जा चुके हैं, जबकि बाकी 11 स्थानों के लिए करीब 20 खिलाड़ी मुकाबला कर रहे हैं।
बल्लेबाजी में ये हो सकते है शामिल
एशिया कप में भारत के बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर में से किन तीन खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम में चुना जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं अभिषेक शर्मा की टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। जायसवाल और गिल ने आईपीएल और पिछले साल की टी20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दुनिया के नंबर 2 टी20I बल्लेबाज तिलक वर्मा भी टीम में शामिल हो सकते हैं। तिलक नंबर 3/4 की भूमिका के लिए फिट हैं। वहीं अगर फिनिशर की भूमिका की बात करें तो रिंकू सिंह और शिवम दुबे इसके लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का चयन होना तय माना जा रहा है। चयन समिति के लिए खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा
ऋषभ पंत और ईशान किशन चोट की वजह से टीम में नहीं होंगे, इसलिए संजू सैमसन फिर से भारत के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल हो सकते हैं। आरसीबी के जितेश शर्मा भी इस साल की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी दावेदारी पेश की है।
गेंदबाज मे ये हो सकते हैं शामिल
एशिया कप का पूरा मैच दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। सेलेक्टर्स वहां की परिस्थितियों को देखते हुए टीम में ज्यादा स्पिनर शामिल करने की योजना बना रहे हैं। इस लिस्ट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल का नाम तय माना जा रहा है। वहीं वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई में से किस को मौका मिलेगा ये देखना बाकी है। आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या भी एक ऑप्शन हो सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के बीच कड़ी टक्कर है। राणा ने हाल ही में टी20I खेला है, कृष्णा ने आईपीएल 2025 में पर्पल कैप जीती और सिराज एक्सपीरिएंस के मामले में आगे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की टीम में कौन-कौन शामिल होता है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोट की मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। अगर यह सही है, तो तेज गेंदबाज बुमराह का टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (सी), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल (वीसी), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे
विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा
स्पिनर: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
रिजर्व: वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा