ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के दो युवा खिलाड़ी शामिल, जानें कौन हैं आर्यन शर्मा और यश देशमुख

Australia U19 squad vs India U19: भारत के आर्यन शर्मा और यश देशमुख को अगले महीने भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। शर्मा जहां विक्टोरिया के बल्लेबाज हैं। वहीं, ऑलराउंडर देशमुख न्यू साउथ वेल्स के उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीम में चुना गया है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
Australia U19 squad vs India U19: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच टिम नीलसन दोनों भारतीय क्रिकेटरों को कोचिंग देंगे

Australia U19 squad vs India U19: भारतीय मूल के दो क्रिकेटरों आर्यन शर्मा और यश देशमुख को अगले महीने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। शर्मा जहां विक्टोरिया के बल्लेबाज हैं। वहीं, ऑलराउंडर देशमुख न्यू साउथ वेल्स के उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीम में चुना गया है। इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच टिम नीलसन कोचिंग देंगे।

इस सीरीज की शुरुआत 21, 24 और 26 सितंबर को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों से होगी। इसके बाद 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक ब्रिस्बेन में और सात से 10 अक्टूबर तक मैकाय में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। नीलसन की अंडर-19 टीम के कोच के रूप में यह पहली सीरीज होगी। वह इससे पहले 2007 से 2011 तक ऑस्ट्रेलिया की सीनियर पुरुष टीम के कोच रह चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विकास प्रमुख सोन्या थॉम्पसन ने कहा, "हम उभरते खिलाड़ियों की एक रोमांचक टीम के साथ मौजूदा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी जारी रखने के लिए उत्साहित हैं। भारत के खिलाफ यह सीरीज हमारे युवा खिलाड़ियों को सफेद और लाल गेंद के फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव करने और एक उच्च-स्तरीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खुद को परखने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करती है।"

थॉम्पसन ने आगे कहा, "हम राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच के रूप में टिम नीलसन का स्वागत करते हुए भी रोमांचित हैं। उनका व्यापक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों का मार्गदर्शन और प्रेरणा देने में सहायक होगा। हमारे पाथवे कार्यक्रमों को मज़बूत करना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की एक प्रमुख प्राथमिकता है। हम अपने सबसे होनहार खिलाड़ियों के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास के अधिक अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ऑस्ट्रेलिया पुरुष अंडर-19 टीम इस प्रकार है:- साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमुंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न


भारत Vs ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 शेड्यूल

21 सितंबर: पहला 50 ओवर का मैच इयान हीली ओवल (ब्रिस्बेन) दोपहर 2:30 बजे (AEST) (डे/नाइट)

24 सितंबर: दूसरा 50 ओवर का मैच, इयान हीली ओवल (ब्रिस्बेन) दोपहर 2:30 बजे (AEST) (डे/नाइट)

26 सितंबर: तीसरा 50 ओवर का मैच, इयान हीली ओवल (ब्रिस्बेन) दोपहर 2:30 बजे (AEST) (डे/नाइट)

30 सितंबर- 3 अक्टूबर: पहला चार दिवसीय मैच, इयान हीली ओवल (ब्रिस्बेन) सुबह 10 बजे (AEST)

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी के 'मन की बात' से सरकार को 34.13 करोड़ रुपये की हुई कमाई, राज्यसभा में खुलासा

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 08, 2025 6:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।