India vs OMAN: सुपर-4 से पहले टीम इंडिया में होगा बदलाव, इस प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!

IND vs OMA Pitch Report: भारत और ओमान के बीच शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं। आइए जानते हैं ओमान के खिलाफ कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार पहले बल्लेबाजी चुन सकते हैं

IND vs OMA: एशिया कप 2025 में आज भारत का मुकाबला ओमान से होगा। ये ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला है इसके बाद से सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी है। वहीं ओमान की टीम पहले दोनों मुकाबले हारकर सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। भारत और ओमान के बीच शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं। आइए जानते हैं ओमान के खिलाफ कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार पहले बल्लेबाजी चुन सकते हैं, क्योंकि पिछले दो मैचों में टीम ने लक्ष्य का पीछा किया था। भारत सुपर-4 में पहुंच चुका है। अब टीम का ध्यान 21 सितंबर को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मुकाबले पर है।

अर्शदीप को मिल सकता है मौका


भारतीय टीम चाहेगी कि शुभमन गिल इस मैच में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकें, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा को भी और अवसर देना चाहेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार दो मैच खेल चुके हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देकर बैकअप गेंदबाजों को आजमा सकता है। जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप इस मैच में खेलने का इंतजार कर रहे हैं। अगर जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप को मौका मिलता है, तो उनका लक्ष्य 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का होगा।

संजू सैमसन को मिल सकता है आराम

फिनिशर की भूमिका के लिए चुने गए जितेश शर्मा अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं और मौके का इंतजार कर रहे हैं। ओमान के खिलाफ मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें आजमा सकते हैं। ऐसा करने से संजू सैमसन जो पिछले दो मैचों में विकेटकीपिंग कर रहे हैं को सुपर-4 चरण से पहले थोड़ा आराम मिल जाएगा।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और ओमान की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों के बीच इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं हुआ है। भारत का पलड़ा ओमान से काफी मजबूत माना जा रहा है और टीम इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और पक्की करने के इरादे से उतरेगी।

कैसी है अबू धाबी की पिच

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद देती है। एशिया कप के पिछले छह मैचों में यहां तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सफल रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि सूखी पिच और दरारों के कारण स्पिनरों की अहम भूमिका रहेगी। हाल ही में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा लक्ष्य चेज कर यह दिखा दिया कि यह विकेट पीछा करने के लिए भी अच्छा है। गर्म मौसम में पसीना और ओस की वजह से भी लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/ जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ओमान की संभावित प्लेइंग 11

आमीर कालीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जीतन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

IND vs OMA: ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में ओमान से भिड़ेगा भारत, जानें कहां पर देखें लाइव एक्शन

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 19, 2025 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।