Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 28 सितंबर यानी आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह कांटे की टक्कर जितनी खेल के मैदान पर अहम है, उतनी ही राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों देशों के बीच हुए पिछले मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली। अब BCCI ने फाइनल में 'इनविजिबल बहिष्कार' की नीति अपनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देशों के बीच जारी तनाव के कारण, इस महामुकाबले को देखने के लिए BCCI का कोई भी पदाधिकारी या उच्चाधिकारी स्टेडियम में मौजूद नहीं रहेगा।
क्या है BCCI की 'अदृश्य बहिष्कार' रणनीति?
BCCI ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह क्रिकेट को पूरी तरह से रद्द किए बिना, मौजूदा राजनीतिक माहौल के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखा सके। यह रुख बोर्ड के उच्चाधिकारियों को कैमरे और सार्वजनिक मंचों से दूर रखेगा। यह फैसला देश भर के उन क्रिकेट प्रशंसकों को भी जवाब है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर 'बहिष्कार अभियानों' को जोर दिया था और बोर्ड से इस मैच को किसी भी तरह का प्रतीकात्मक समर्थन न देने का आग्रह किया था।
दोनों देशों के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की स्थिति कुछ ही महीने पहले हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले से बिलकुल अलग होगी। उस समय उसी मैदान पर हुए भारत-पाकिस्तान मैच में BCCI के कई बड़े पदाधिकारी, राज्य संघों के प्रमुखों के साथ दर्शक दीर्घा भरी हुई थी। इस बार उनकी अनुपस्थिति वर्तमान राजनीतिक तनाव को दिखाएगी।
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार और परफेक्ट रिकॉर्ड बनाए रखा है। ग्रुप ए में और फिर सुपर फोर में, भारत ने पाकिस्तान को क्रमशः 7 विकेट और 6 विकेट से हराया है। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 6 मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ कमाल किया है। गेंदबाजी में युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने जादुई प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 9.85 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को दो-दो बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला है।
पाकिस्तान की वापसी और फाइनल की राह
ग्रुप स्टेज में ओमान और यूएई पर जीत के बाद सुपर फोर में भारत से हारने पर पाकिस्तान दबाव में आ गया था। लेकिन टीम ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने अगले दोनों महत्वपूर्ण मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान की बल्लेबाजी अब साहिबजादा फरहान पर टिकी होगी, जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। वहीं गेंदबाजी में उन्हें अपने प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से शुरुआती सफलता की उम्मीद होगी, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले गेम में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता था।