Credit Cards

IND vs Pak : पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC का एक्शन, एशिया कप फाइनल से पहले आ गया फैसला

India vs Pakistan Final : बीसीसीआई की शिकायत के बाद आज (26 सिंतबर) को ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी के सामने पेश हुए। इस दौरान साहिबजादा फरहान ने सजा से बचने के लिए विराट कोहली और एमएस धोनी का सहारा लिया। फरहान ने सुनवाई में साफ किया कि यह उनका निजी जश्न था, जो पठान संस्कृति का हिस्सा है

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
साहिबजादा फरहान ने सजा से बचने के लिए विराट कोहली और एमएस धोनी का सहारा लिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में जमकर बवाल हुआ। हार की बौखलाहट से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना आपा खो दिया। रविवार को खेले गए मैच में हारने के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक के बाद एक शर्मनाक हरकतें की। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ मैचकई बार '6-0' चिल्लाते नजर आए तो साहिजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया। वहीं बीसीसीआई ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ICC की ओर से हारिस रऊफ पर आक्रामक इशारे और अनुचित व्यवहार के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को उनके ‘गनशॉट’ जश्न के लिए केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

सजा से बचने के लिए धोनी और कोहली का नाम


बीसीसीआई की शिकायत के बाद आज (26 सिंतबर) को ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी के सामने पेश हुए। इस दौरान साहिबजादा फरहान ने सजा से बचने के लिए विराट कोहली और एमएस धोनी का सहारा लिया। फरहान ने सुनवाई में साफ किया कि यह उनका निजी जश्न था, जो पठान संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शादियों जैसी खुशी के अवसरों पर ऐसे इशारे आम हैं और इसमें कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। इसके अलावा साहिबजादा ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली द्वारा बंदूक तानकर जश्न मनाने का एक पुराना उदाहरण भी दिया। साहिबजादा और रऊफ की सुनवाई समाप्त हो चुकी है।

मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान किए गए ‘6-0’ इशारे पर आईसीसी की सुनवाई में खुद को निर्दोष बताया। रिपोर्ट के मुताबिक, हारिस रऊफ़ ने सफाई दी कि “6-0” वाले इशारे का कोई खास मतलब नहीं था और यह भारत के खिलाफ नहीं किया गया था। उन्होंने आईसीसी अधिकारियों से भी इस पर राय पूछी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

हारिस रऊफ़ के साथ उनके साथी साहिबज़ादा फरहान को भी आईसीसी अधिकारियों के सामने पेश होना पड़ा। उन पर मैच के दौरान गोली चलाने जैसा जश्न मनाने का आरोप लगा। फरहान ने सफाई दी कि उनका इशारा राजनीतिक नहीं था और कहा कि विराट कोहली और एमएस धोनी भी पहले ऐसे जश्न मना चुके हैं। पीटीआई के मुताबिक, टूर्नामेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उन पर जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाए जा सकते हैं, लेकिन किसी पर भी मैच खेलने से रोक नहीं लगेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।