India vs Pakistan Final : एशिया कप के फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर टॉस तक पहुंच गया। फाइनल मुकाबले से पहले टॉस के दौरान एक और बवाल देखने को मिला। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से रवि शास्त्री ने बात की जबकि सलमान आगा से पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनुस ने बात की।बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब दो पूर्व खिलाड़ी टॉस का इंटरव्यू ले रहे थे।
शास्त्री को हटाने पर अड़ा था पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक, टूर्नामेंट में पहले दो भारत-पाक मुकाबलों में टॉस प्रेजेंटेशन करने वाले रवि शास्त्री को फाइनल में भी सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से अनुरोध किया कि टॉस के लिए एक नेचुरल प्रेजेंटर भी मौजूद रहे। हालांकि, जब एसीसी ने यह बात बीसीसीआई से उठाई तो उन्होंने साफ कह दिया कि शास्त्री की जगह कोई और नहीं लेगा।
India choose the chase with the on the line
Watch the Asia Cup Final LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/eL6Wmizh81 — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
टॉस को लेकर ये हुआ फैसला
आख़िरकार एक मध्यम बीच का निकाला गया। तय हुआ कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा अपने देश के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस से बात करेंगे, जबकि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बातचीत का काम रवि शास्त्री करेंगे। इसके अलावा, परंपरा से हटकर, सलमान ने ट्रॉफी के फोटोशूट में अपने भारतीय कप्तानके साथ न खड़े होकर अकेले पोज़ दिया। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि उन्हें एसीसी ने टॉस फोटोशूट के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी। गौर करने वाली बात यह भी है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (बारबाडोस) के दौरान भी भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के साथ कोई फोटोशूट नहीं हुआ था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।