U19 Asia Cup final: हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद भारत की शिकायत करने ICC के पास जाएगा पाकिस्तान, मोहसिन नकवी ने बनाया ये प्लान

मोहसिन नकवी ने शहबाज़ शरीफ द्वारा आयोजित एक रिसेप्शन में कहा कि, अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को को उकसाते रहे। पाकिस्तान इस मामले की जानकारी आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को देगा। नकवी ने ये भी कहा कि स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स को हमेशा अलग रखा जाना चाहिए

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने ICC का दरवाजा खटखटाने जा रहा है।

अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबले के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने ICC का दरवाजा खटखटाने जा रहा  है। बता दें कि बीते रविवार को अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया था। 21 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से मात दी। फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पाकिस्तान के गेंदबाज अली रजा से आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की काफी बहस हुई।

वहीं इस घटना पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मामले की आईसीसी में शिकायत करने की योजना बना रहा है। मैच के दौरान अली रजा और भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के बीच बहस हो गई, जब म्हात्रे जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भी का बहस हुई।

आईसीसी के पास पहुंचेगा पाकिस्तान


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नकवी ने शहबाज़ शरीफ द्वारा आयोजित एक रिसेप्शन में कहा कि, अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को को उकसाते रहे। पाकिस्तान इस मामले की जानकारी आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को देगा। नकवी ने ये भी कहा कि स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स को हमेशा अलग रखा जाना चाहिए।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अंडर-19 टीम के मेंटर और मैनेजर सरफराज अहमद ने कहा कि उन्हें मैदान पर भारतीय टीम का व्यवहार निराशाजनक लगा। सरफराज ने कहा, “मैंने कई भारतीय टीमों के खिलाफ क्रिकेट खेला है और हमेशा देखा है कि वे खेल को खेल की भावना से लेते हैं। लेकिन इस जूनियर टीम का व्यवहार पूरे फाइनल मुकाबले के दौरान सही नहीं था।” अगर पाकिस्तान वाकई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को शिकायत देता है, तो इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई सिर्फ मैच रेफरी की रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी।

कैसा था फाइनल मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रन बनाए और टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक पूरा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पाकिस्तान के गेंदबाज अली रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट 42 रन देकर झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 156 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।