भारत के ICC कैबिनेट में जुड़ा एक और कप, जानें किस देश के पास हैं कितनी ट्रॉफी

ICC Trophies: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ भारत के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी आ गई है। आइए जानते हैं किस देश के पास है सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
देश के पास जूनियर और सीनियर दोनों लेवल को मिलाकर सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफियां है

ICC Trophies: भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। भारत की महिला टीम सीनियर लेवल की ये पहली आईसीसी ट्रॉफी है। भारतीय पुरुष टीम पहले ही कई आईसीसी ट्रॉफियां अपने नाम कर चुकी है। अब महिला टीम ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) दुनियाभर में क्रिकेट को संचालित करने वाली सबसे बड़ी संस्था है।

यह पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का संचालन और निगरानी करती है। आइए जानते हैं किस देश के पास जूनियर और सीनियर दोनों लेवल को मिलाकर सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफियां है। इस लिस्ट में भारत कौन सी नबंर पर है।

ऑस्ट्रेलिया


सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 27 बार आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें से 10 ट्रॉफियां पुरुष टीम ने जीतीं, 10 महिला टीम ने और 5 अंडर-19 पुरुष टीम के नाम हैं।

भारत

भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतने में दूसरे स्थान पर है और अब तक कुल 15 खिताब अपने नाम कर चुका है। इनमें से पुरुष टीम ने 7 बार जीत हासिल की है, जबकि महिला टीम ने 1 ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा भारत की अंडर-19 पुरुष टीम ने 5 बार और अंडर-19 महिला टीम ने 2 बार चैंपियन बनी हैं।

इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अब तक कुल 9 आईसीसी ट्रॉफियां जीतकर तीसरे स्थान पर है। इनमें पुरुष टीम ने 3 खिताब हासिल किए हैं, जबकि महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ट्रॉफियां जीती हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की अंडर-19 पुरुष टीम ने भी एक बार विश्व कप अपने नाम किया है।

वेस्टइंडीज

आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है, जिसने कुल 7 खिताब जीते हैं। इनमें पुरुष टीम ने 5 बार, महिला टीम ने 1 ट्रॉफी हासिल की है और अंडर-19 टीम ने भी एक बार खिताब अपने नाम किया है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कुल 5 आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें से 3 जीतें उसकी पुरुष टीम को मिली हैं, जबकि अंडर-19 पुरुष टीम ने 2 बार चैंपियन बनी हैं।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 4 आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें पुरुष टीम ने 2 ट्रॉफियां जीती हैं, जबकि महिला टीम ने 1 बार चैंपियनशिप हासिल की है। साथ ही महिलाओं की अंडर-19 टीम ने भी एक बार खिताब जीता है।

श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश

श्रीलंका ने अब तक कुल 3 आईसीसी खिताब जीते हैं। ये तीनों उसकी पुरुष टीम के नाम हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अब तक कुल 3 आईसीसी खिताब जीते हैं। ये सभी उसकी पुरुष टीम ने अपने नाम किए हैं।  वहीं बांग्लादेश ने अपनी पहली आईसीसी खिताबी सफलता अंडर-19 पुरुष टीम के जरिए हासिल की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।