Credit Cards

IPL 2025 Schedule: BCCI ने जारी किया आईपीएल का शेड्यूल, 3 जून को होगा फाइनल

IPL 2025 schedule: BCCI ने IPL का शेड्यूल जारी कर दिया है। 17 मई से शुरू होकर 3 जून को होगा खत्म। फिलहाल, गुजरात टाइटन्स 16 अंकों और 0.793 के नेट रन-रेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में सबसे आगे है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025

IPL 2025: बीसीसीआई ने टाटा आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। संसोधित कार्यक्रम 17 मई से शुरू हो रहा है। 6 मैदानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और 3 जून को फाइनल होगा पूरे  फाइनल के लिए इसमे दो डबल-हेडर मैच शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने बताया की प्लेऑफ मैचों का पूरा शेड्यूल बाद में घोषित किए जाएंगे। अभी फिलहाल प्रमुख मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है।

प्लेऑफ का ये है कार्यक्रम

क्वालीफायर 1 - 29 मई

एलिमिनेटर - 30 मई

क्वालीफायर 2 - 1 जून

फाइनल - 3 जून


घर लौट चुके विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाना होगी चुनौती

आईपीएल के अभी 17 मैच खेले जाने बाकी हैं, जिनमें 13 लीग मैच, तीन प्लेऑफ और फाइनल शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर, सभी फ्रैंचाइजी अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं। टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती अपने विदेशी प्लेयरों को वापस बुलाना होगा, जो पहले ही घर लौट चुके हैं।

फिलहाल, गुजरात टाइटन्स 16 अंकों और 0.793 के नेट रन-रेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में सबसे आगे है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 16 अंक हैं, लेकिन .482 के कम नेट रन रेट (NRR) के साथ वे दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ शीर्ष चार में शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।