IPL 2025 Final, RCB Winner : बीते 18 सालों से आरसीबी के फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था अब वो आ गई है। IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को आरसीबी (RCB) ने मात देकर आईपीएल की ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमा लिया है। बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। वहीं क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के यादगार स्पैल के दम पर बेंगलुरु ने 190 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और 6 रन से मैच जीत लिया। पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। इसके साथ ही टीम के पूर्व कप्तान और पहले सीजन से ही टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली भी आखिर IPL चैंपियन बन ही गए।
18 सालों में खेला चौथा फाइनल
वहीं आरसीबी की बात करें तो इस टीम आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया पर तीनों ही खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। पर इस बार आरसीबी ने इतिहास बदल दिया। आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में आरसीबी ने पहली बार कब्जा जमाया।
पंजाब की टीम 18 सीजन में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में जगह बना पाई थी। इससे पहले साल 2014 में पंजाब ने आईपीएल का फाइनल खेला था, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं 2025 के फाइनल में उसे आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने खिताबी मुकाबाला भले गंवाया है पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आईपीएल के इतिहास में वो ऐसे पहले कप्तान बने, जिन्होंने तीन टीमों - दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। वहीं प्लेऑफ में पंजाब ने एक मुकाबाला गंवाया तो वहीं दूसरे मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाया। लेकिन फाइनल में पंजाब को हार देखने को मिली। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। क्वालीफायर-1 जीतकर आरसीब ने सीधे फाइनल में जगह बनाया था। अब वो आईपीएल विनर बन गई है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड देखें तो वो उसमें भी दोनों टीम में कांटे की टक्कर रही। आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 18 में RCB और PBKS ने 18 में जीत दर्ज की है। पर फाइनल मुकाबले को आरसीबी ने जीत दर्ज कर ली।