IPL 2025: 10 टीमें और 74 मुकाबले, फुल स्क्वॉड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, एक क्लिक में जाने सबकुछ

आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल का आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते है। फैंस को आईपीएल के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।

65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 और एक एलीमिनेटर मैच हैदराबाद में होगा, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को होगा।

कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला


आईपीएल के पहले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी, जबकि टॉस का समय 7 बजे होगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच होंगे। डबल हेडर मैचों 3:30 बजे से शुरू होगा।

कहां पर देख सकते हैं मैच

इस बार आईपीएल 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कौन-कौन से शहर में खेला जाएगा मैच

आईपीएल 2025 के सभी मैच अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, गुवाहाटी, धर्मशाला, और विशाखापत्तनम शामिल है।

आईपीएल 2025 में कौन-कौन सी टीम है

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
  3. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  4. गुजरात टाइटंस (GT)
  5. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  6. मुंबई इंडियंस (MI)
  7. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
  8. राजस्थान रॉयल्स (RR)
  9. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
  10. पंजाब किंग्स (PK)

आईपीएल 2025 में होंगे कुल कितने मुकाबले

आईपीएल 2025 के कुल 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में शामिल हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।

IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की इस तस्वीर ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।