Credit Cards

IPL 2025: धोनी एक बार फिर बने CSK के कप्तान, कोहनी में फ्रैक्चर के कारण रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL 2025 के छठे लीग स्टेज मैच से पहले गुरुवार को चेन्नई में मीडियाकर्मियों से कहा, "रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। एमएस धोनी कप्तान की भूमिका संभालेंगे

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025: धोनी एक बार फिर बने CSK के कप्तान, कोहनी में फ्रैक्चर के कारण रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड कोहनी के फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए, जिससे एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को टीम की बागडोर मिली है । CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की । फ्लेमिंग ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया ,"रुतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण IPL से बाहर हैं । एम एस धोनी कप्तान होंगे ।" गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। जानकारी के अनुसार, गायकवाड़ को यह चोट 30 मार्च को गुवाहाटी में खेले गए CSK vs RR IPL 2025 मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर लगी थी।

फ्लेमिंग ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL 2025 के छठे लीग स्टेज मैच से पहले गुरुवार को चेन्नई में मीडियाकर्मियों से कहा, "रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। एमएस धोनी कप्तान की भूमिका संभालेंगे।"

IPL 2025 में गायकवाड़ का प्रदर्शन


इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में गायकवाड़ ने पांच मैचों में CSK की कमान संभाली, लेकिन टीम केवल एक गेम ही जीत पाए। उनकी कप्तानी में, CSK ने 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीजन के ओपनर में मुंबई इंडियंस पर चार विकेट से जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद उन्हें 50 रन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 रन से राजस्थान रॉयल्स, 25 रन से दिल्ली कैपिटल और 18 रन से पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार चार हार का सामना करना पड़ा।

अब तक खेले गए पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ, CSK IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है।

रुतुराज ने अपने IPL 2025 सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक आक्रामक अर्धशतक, 26 गेंदों में 53 रन के साथ की थी, लेकिन RCB के खिलाफ अगले मैच में, उन्हें जोश हेज़लवुड ने चार गेंदों पर 0 रन पर पवेलियन भेज दिया।

तीसरे मैच में उन्होंने RR के खिलाफ 44 गेंदों पर 63 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को मैच जीतने में मदद नहीं कर सके और आखिरी दो मैचों में वह 5 और 1 रन बनाकर आउट हो गए।

धोनी ने आखिरी बार 2023 में CSK की कप्तानी की थी

गायकवाड़ के IPL 2025 से बाहर होने का मतलब है कि धोनी CSK के कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे। 43 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर खेले गए 226 IPL मैचों में धोनी ने 133 मैच जीते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।