Credit Cards

SRH vs DC Pitch Report: दिल्ली का खेल बिगाड़ने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानें मैच में किसका पलड़ा भारी

SRH vs DC Pitch Report: इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिक्सत दी थी। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

अपडेटेड May 05, 2025 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
SRH vs DC Pitch Report : दिल्ली की खेल बिगाड़ने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने फाइनल के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 50 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस से पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो गई है। अब प्लेऑप की लड़ाई बाकी बचे टीमों के बीच जारी है। वहीं प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के लिए सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आपस में भीड़ेंगी। 5 मई को IPL 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिक्सत दी थी। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें यहां कांटे की टक्कर नजर आती है, हांलाकि इस सीजन के शुरुआत में खेले गए मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को मात दी थी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 26 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दिल्ली ने 13 और हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 207 और हैदराबाद का 266 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में दिल्ली का SRH के खिलाफ सबसे कम स्कोर 80 रन है और हैदराबाद का लोएस्ट स्कोर 116 रन है।

अब देखते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में। सबसे पहले देखते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

DC की संभावित प्लेइंग 11 - अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा शामिल हो सकते हैं। वहीं समीर रिजवी दिल्ली की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

दिल्ली की बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो अभिषेक पोरेल के साथ करुण नायर ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल तो चौथे नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। ट्रिस्टन स्टब्स पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं।

DC की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

करुण नायर (बैट्समैन)

अभिषेक पोरेल (बैट्समैन)

केएल राहुल (बैट्समैन)

ट्रिस्टन स्टब्स (बैट्समैन)

आशुतोष शर्मा (बैट्समैन)

कप्तान अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)

विपराज निगम (ऑलराउंडर)

मिशेल स्टार्क (बॉलर)

कुलदीप यादव (बॉलर)

मोहित शर्मा (बॉलर)

मुकेश कुमार (बॉलर)

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अब बात कर लेते हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग 11 के बारे में

SRH की संभावित प्लेइंग 11 में पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर या राहुल चाहर

हैदराबाद की ओर ट्रैविस हेड निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारतीय स्टार अभिषेक शर्मा उनका साथ देने आएंगे। हांलाकि इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला पिछले चार मैचों से खामोश है। वहीं नंबर तीन पर ईशान किशन आएंगे वहीं नीतीश कुमार रेड्डी चौथे और हेनरिक क्लासेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

ट्रैविस हेड (बैट्समैन)

अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)

ईशान किशन (बैट्समैन)

हेनरिक क्लासेन (बैट्समैन)

नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)

अभिनव मनोहर (बैट्समैन)

पैट कमिंस (बॉलर)

कामिंडू मेंडिस (ऑलराउंडर)

मोहम्मद शमी (बॉलर)

जिशान अंसारी (बॉलर)

राहुल चाहर (बॉलर)

कैसी है हैदराबाद की पिच

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है। आईपीएल के इस सीजन में यहां जमकर रन बरसे हैं। इस सीजन का हाईएस्ट स्कोर भी इसी मैदान पर आया है। दिल्ली और हैदराबाद का ये मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

वेदर रिपोर्ट

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 5 मई को होने वाले IPL के इस 55वें मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन, बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।