IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में अब लगभग एक महीना बाकी है। अगले महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड है। इस बार कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। 15 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। फ्रेंचाइजियों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जो आईपीएल 2026 के ऑक्शन में शामिल होंगे। हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि इस बार सबसे महंगी बोली किस खिलाड़ी पर लगती है। इसके साथ ही पिछले साल कौन सबसे महंगा बिका था।
आईपीएल 2026 की नीलामी में इस बार कई बड़े खिलाड़ी मैदान में उतरे हैं, जिन पर टीमों की नजरें टिकी हुई हैं। इस बार आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एडम जैम्पा, जोश इंग्लिश, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, फाफ डु प्लेसिस और लियाम लिविंगस्टोन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इस सीजन से पहले टीमों ने कुल 70 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, और मिनी ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा। कौन-सा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा और किस पर सबसे बड़ी बोली लगेगी, यही देखने लायक होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत फिलहाल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम ने पिछले सीजन 27 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था। वेंकटेश अय्यर, जिन्हें लगभग 24 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, इस बार भी नीलामी में मौजूद रहेंगे।
बीसीसीआई ने एक पोस्ट कर बताया कि कब और कहां पर होगा आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन। बीसीसीआई के पोस्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में किया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि 10 टीमों ने मिलकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 49 विदेशी और कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी शामिल हैं। फिलहाल सभी टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली हैं और मिलाकर उनकी पर्स वैल्यू 237.55 करोड़ रुपये बची हुई है, जिसे वे नए खिलाड़ियों को खरीदने में इस्तेमाल कर सकेंगी।