IPL Ticket Price Hike: जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे, यानी पहले मौजूद 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर रोजमर्रा की चीजों से लेकर महंगे सामान तक पर पड़ेगा। वहीं जीएसटी के नए स्लैब का असर क्रिकेट फैंस पर भी पड़ेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच देखने के लिए फैन्स को अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे। आईपीएल के टिकट्स अब पहले की तुलना में और भी महंगे हो जाएंगे।
अब 1400 में मिलेगा 1000 वाला टिकट
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक अब आईपीएल टिकटों पर 28% की जगह 40% टैक्स लगेगा, जिससे उनकी कीमत और बढ़ जाएगी। हालांकि अच्छी खबर यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के टिकट सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि उन पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। अब आईपीएल में 1000 रुपये के बेस प्राइस वाले टिकट की कुल कीमत 1280 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये हो गई है। इस बढ़ोतरी के साथ आईपीएल टिकट देश के सबसे ऊंचे जीएसटी स्लैब में आ गए हैं और इन्हें कैसीनो, रेस क्लब और इसी तरह की अन्य गतिविधियों की कटेगरी में रखा गया है।
भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट देखने वालों को अब कुछ राहत मिलेगी। पहले इन मैचों के टिकटों पर भी आईपीएल की तरह 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब उस टैक्स स्लैब को हटा दिया गया है, जिससे टिकटों की कीमत कम हो जाएगी। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के नोटिपिकेशन में सिर्फ "आईपीएल जैसे खेल आयोजनों" का जिक्र किया गया है। अभी मान्यता प्राप्त अन्य खेल आयोजनों में 500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले टिकटों पर 18% जीएसटी लगता है, जबकि 500 रुपये तक के टिकट टैक्स फ्री हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इंटरनेशनल मैचों और सरकारी लीगों के टिकट और सस्ते हो सकते हैं।
अभी 1000 रुपये के बेस प्राइस वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टिकट पर टैक्स लगने के बाद कुल कीमत 1280 रुपये पड़ती है, लेकिन नए नियम लागू होने के बाद यही टिकट 1180 रुपये में मिलेगा। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, ठीक भारत में होने वाले अगले बड़े टूर्नामेंट महिला विश्व कप से एक हफ्ता पहले। हालांकि टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।