एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस गिनती के दिन है। अगले हफ्ते 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं शामिल होने से कई लोग हैरान है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार दो सीजन में अलग-अलग टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया और पिछले साल केकेआर को खिताब भी दिलाया था।
कुछ लोगों को कहना था कि आईपीएल में कप्तानी के एक्सपीरिएंस के आधार पर सूर्यकुमार यादव की जगह टी20I कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय पेसर संदीप शर्मा ने इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, आईपीएल के प्रदर्शन पर और भारतीय टीम की कप्तानी का फैसला नहीं कर सकते।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में संदीप शर्मा ने कहा, "देखिए, यह तर्क कि श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बिल्कुल बेकार है। सूर्यकुमार यादव किसी भी फ्रैंचाइजी के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे भारत की कप्तानी नहीं कर सकते। आईपीएल में कप्तानी करना भारतीय टीम का कप्तान बनने का मापदंड नहीं है। पिछले तीन सालों से रोहित शर्मा भी किसी फ्रैंचाइजी की अगुवाई नहीं कर रहे थे, फिर भी वे टी20 और वनडे टीम के कप्तान थे और तीनों फॉर्मेट में भारत की कमान उनके हाथ में थी। इसलिए आईपीएल का प्रदर्शन कप्तानी तय करने का पैमाना नहीं हो सकता।"
आईपीएल डोमेस्टिक टूनामेंट
संदीप शर्मा ने कहा, "आईपीएल बिल्कुल अलग है, ये एक डोमेस्टिक लीग है। वैसे ही जैसे बीसीसीआई की अपनी डोमेस्टिक प्रतियोगिताएं होती हैं। लेकिन जब आप एक इंटरनेशनल टीम बनाते हैं, तो सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन होता है और कप्तान वही चुना जाता है जो उन 15 खिलाड़ियों को सही तरीके से संभाल सके। आईपीएल में कई घरेलू और युवा खिलाड़ी होते हैं, साथ ही कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहते हैं। वहीं, भारतीय टीम का कप्तान चुनते समय असली कसौटी यह होती है कि वह छोटे से समूह को कितनी अच्छी तरह मैनेज कर सकता है।"
संदीप शर्मा ने आगे कहा, "मेरे हिसाब से यह बहस ही बेकार है कि अय्यर ने आईपीएल में क्या किया। आईपीएल की टीम और भारतीय टीम, दोनों बिल्कुल अलग हैं। भारतीय टीम का माहौल और जिम्मेदारियां अलग होती हैं, जबकि आईपीएल फ्रैंचाइजी का ढांचा अलग है। इसलिए लोगों को टिप्पणी करने से पहले इस फर्क को समझना चाहिए और इससे जुड़ी चीजों को बेहतर तरीके से जानना चाहिए।" बता दें संदीप शर्मा ने जुलाई 2015 में भारत के लिए दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। आईपीएल 2025 में संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे।