CSK vs DC : आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच चेन्नई के घर में यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उसके लिए काफी सही साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाए। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई 158 रन ही बना सकी। इसके साथ ही चेन्नई को अपने घर में ही आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। कुछ दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को उनके ही घर में हरा दिया है।
दिल्ली को आईपीएल के इस सीजन में लगातार तीसरी जीत मिली है।आईपीएल 2025 में दिल्ली ने अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है। लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली की टीम 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बना सकी। विजय शंकर 69 और एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं दिल्ली की ओर केएल राहुल ने शानदार 77 रनों की पारी खेली। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा लगी है तो वहीं चेन्नई को घर पर लगातार दूसरी हार मिली है। दिल्ली से विपराज निगम को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
खराब रही चेन्नई की शुरुआत
बता दें कि 184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 46 रन बनाए। चेन्नई के टॉप-3 बैटर्स कप्तान रितुराज, रचिन रवीन्द्र और डेविड कॉन्वे पवेलियन लौट गए। चेन्नई की ओर से विजय शंकर ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली पर उनका यह अर्धशतक काफी धीमा रहा। उन्होंने 43 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई।
केएल राहुल की कमाल की पारी
मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने रनों पर पूरी तरह से लगाम लगाकर रखा। वहीं इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 51 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए।
बता दें कि इस मैच को देखने के लिए पहली बार धोनी के माता-पिता के स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में दो बदलाव किए थें। डेवन कॉन्वे को जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया था। वहीं, दिल्ली की ओर से फाफ डु प्लेसी ने आज मैच नहीं खेला।