RR vs CSK: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब दूसरे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 का 11वें मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 30 मार्च को शाम 7.30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।