Credit Cards

DC vs GT Highlights: GT की धमाकेदार जीत ने RCB और पंजाब को पहुंचाया फायदा, तीनों टीम ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

DC vs GT Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार तरीके से 10 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में हासिल कर लिया

अपडेटेड May 18, 2025 पर 11:59 PM
Story continues below Advertisement
DC vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है

DC vs GT Highlights: आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जो गुजरात के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए। गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया। गुजरात के इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। गुजरात प्वाइंटस टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। वहीं गुजरात की इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने गुजरात को 200 रन का टारगेट दिया। गुजरात ने 19वें ओवर में ही आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया। गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया। गुजरात की ओर से शुभमन गिल 53 गेंदों में 93 रन और साई सुदर्शन 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली।

कैसी रही दिल्ली की बल्लेबाजी


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी स्लो रही। दिल्ली की ओर से फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए। तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना विकेट खोए 14 रन था। चौथे ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा, जब फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी के लिए आए। पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 45 रन था। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 81 रन था। 12वें ओवर में अभिषेक पोरेल 30 रन बनाकर आउट हो गए।

केएल राहुल ने लगाया शतक

केएल राहुल 86 रन और अक्षर पटेल 10 रन बनाकर खेल रहे थे। 16वें ओवर में 15 रन आए और स्कोर 151 तक पहुंच गया। 17वें ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका लगा। कप्तान अक्षर पटेल 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स मैदान पर आए। 18 ओवर में स्कोर 169/3 रहा। केएल राहुल ने 60 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाए। 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 183/3 था। आखिरी ओवर में 16 रन बने और दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। केएल राहुल 111 रन बनाकर और ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह दिल्ली ने गुजरात को जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया।

गुजरात ने दर्ज की शानदार जीत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार तरीके से 10 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात की ओर से ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले ओवर में ही टीम ने 11 रन बना लिए। पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात बिना विकेट खोए 59 रन तक पहुंच चुकी थी।

साई सुदर्शन ने लगाया ताबड़तोड़ शतक

साई सुदर्शन ने तेज खेल जारी रखा और 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 134 हो गया। शुभमन गिल ने भी 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 16 ओवर के बाद गुजरात को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी। साई सुदर्शन ने शानदार अंदाज में 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। शुभमन गिल भी शानदार लय में थे और 85 रन बनाकर खेल रहे थे।

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर साई सुदर्शन ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। गुजरात ने 200 रन का बड़ा लक्ष्य 10 विकेट से हासिल कर लिया। इस मैच में साई सुदर्शन 108 रन और शुभमन गिल 93 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने मिलकर 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और दिल्ली को कोई भी विकेट नहीं लेने दिया।

DC vs GT IPL Match Highlights : गिल-सुदर्शन के तूफान में उड़ी दिल्ली, गुजरात ने 10 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।