Get App

DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, आशुतोष शर्मा बने जीत के हीरो

DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकबला विशाखापट्टनम में खेला गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 12:12 AM
DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, आशुतोष शर्मा बने जीत के हीरो
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया

DC vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 के चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकबला विशाखापट्टनम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/8 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब थी।

मैच की शुरुआत में दिल्ली ने जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेब्यूटेंट विप्रज निगम (15 गेंदों में 39 रन) और फिर आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले लखनऊ ने धमाकेदार शुरुआत की थी। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन (75) और मिशेल मार्श (72) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट की नुकसान पर  209 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था की लखनऊ सुपर जायंट्स स्कोर को 260 तक ले जा सकती है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की बेहतरीन गेंदबाजी ने उनको 209 पर ही रोक दिया।

दिल्ली ने की खराब शुरुआत

स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने इस मैच में तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे टीम 65/5 की मुश्किल स्थिति से उबरकर एक विकेट से जीत गई। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए। वहीं लखनऊ को ओर से दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, सिद्दार्थ और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें