Credit Cards

IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी होगी खास...ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना को होगा समर्पित

IPL Closing Ceremony: बीसीसीआई इस बार आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी को खास बनाने जा रहा है। इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में समर्पित किया जाएगा। फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

अपडेटेड May 27, 2025 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025: बीसीसीआई इस बार आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी को खास बनाने जा रहा है

IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। प्लेऑफ के लिए चार टीमों का नाम फाइनल हो चुका है। प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफाई कर चुकी है। पंजाब की टीम टॉप-2 में अपनी जगह बना ली है। प्लेऑफ का पहला मुकाबला 29 मई से शुरू होंगा, वहीं इसका फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई इस बार आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी को खास बनाने जा रहा है। इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में समर्पित किया जाएगा।

यह खास समारोह भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए रखा गया है। इसका मकसद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकियों के खिलाफ की गई सेना की सफल कार्रवाई को सलाम करना है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया था, जिसमें 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई जगहों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। सेना की इस कार्रवाई में कई आतंकी अड्डों को तबाह किया गया। यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा और आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देने वाला था।

भारतीय सेना को समर्पित होगा


बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देता है। उन्होंने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, "हमारे सैनिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जिस साहस और समर्पण के साथ देश की रक्षा की है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा है। इसी सम्मान और आभार के रूप में, हमने आईपीएल 2025 के समापन समारोह को हमारे वीर सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है।"

सेना के तीनों प्रमुख आ सकते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले समापन समारोह के लिए देश के तीनों सेनाओं के प्रमुखों चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, आर्मी चीफ, नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ को आमंत्रित किया है। इस बारे में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "भले ही क्रिकेट हमारे देश का जुनून है, लेकिन हमारे लिए सबसे पहले देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा है। इससे बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता।"

3 जून को होगा फाइनल मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। लेकिन अब दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा होने के बाद इस सीजन को दोबारा शुरू कर दिया गया है। आईपीएल का बचा हुआ हिस्सा अब देश के छह अलग-अलग स्थानों पर खेला जा रहा है। वहीं, फाइनल मैच की तारीख को आगे बढ़ाकर अब 25 मई से 3 जून को रखा गया है।

MI vs PBKS Highlights: पंजाब की जीत से रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग, मुंबई को मिली करारी शिकस्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।