GT vs MI: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया। ये मुकाबला शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मैच में हार के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या के एक और बुरी खबर आ रही है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक पर आईपीएल के नियमों के मुताबिक 12 लाख का जुर्माना लगा है।