Credit Cards

GT vs MI : जीत की तलाश में गुजरात और मुंबई, मैच से पहले यहां जानें...प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट तक

MI vs GT: 29 मार्च को IPL 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2025 में अपना आगाज हार के साथ किया है, वहीं इस मैच को जीतने पर गुजरात और मुंबई दोनों की ही निगाहें हैं

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा।

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Prediction, IPL 2025:  जैसे-जैसे IPL 2025 का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ रहा है। 29 मार्च को IPL 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2025 में अपना आगाज हार के साथ किया है, वहीं इस मैच को जीतने पर गुजरात और मुंबई दोनों की ही निगाहें हैं। गुजरात टाइटन्स और MI के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें गुजरात की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें GT ने 3 और MI ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।


इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो गुजरात टाइटंस का हाईएस्ट स्कोर 233 और मुंबई इंडियंस का 218 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में GT का मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे कम स्कोर 168 रन है तो वहीं मुंबई का GT के खिलाफ सबसे कम स्कोर 152 है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं GT की प्लेइंग 11, गुजरात टाइटन्स IPL 2025 में शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलेगी।

GT की संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि शाहरुख खान और महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

IPL 2025 के पहले मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर ग्लेन फिलिप्स या राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है।

GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)

विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)

साई सुदर्शन (बैट्समैन)

राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)

वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)

राशिद खान(बॉलर)

ग्लेन फिलिप्स (ऑल राउंडर)

मोहम्मद सिराज (बॉलर)

कैगिसो रबाडा (बॉलर)

प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)

अब देखते हैं MI की संभावित प्लेइंग 11

इस मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 में सबसे बड़ा बदलाव छठे नंबर पर देखने को मिलेगा, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी। एक मैच के प्रतिबंध के कारण बाहर रहे पांड्या अब टीम का नेतृत्व करेंगे। उनकी वापसी के चलते रॉबिन मिन्ज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

MI की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, ट्रेंट बोल्ट शामिल हो सकते हैं। जबकि रॉबिन मिंज और विग्नेश पुथुर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

MI की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

रोहित शर्मा- बैट्समैन

रयान रिकेल्टन- बैट्समैन

तिलक वर्मा- बैट्समैन

सूर्यकुमार यादव- बैट्समैन

हार्दिक पंड्या- ऑल राउंडर

नमन धीर- ऑल राउंडर

मिशेल सेंटनर- ऑल राउंडर

दीपक चाहर- बॉलर

सत्यनारायण राजू- बॉलर

विल जैक्स - बैट्समैन

ट्रेंट बोल्ट- बॉलर

इस मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 में सबसे बड़ा बदलाव छठे नंबर पर देखने को मिलेगा, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी। एक मैच के प्रतिबंध के कारण बाहर रहे पांड्या अब टीम का नेतृत्व करेंगे। उनकी वापसी के चलते रॉबिन मिन्ज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

जानें पिच रिपोर्ट

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की सतह आम तौर पर सपाट होती है और बाउंस सही होता है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर आम तौर पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वैसे तो कई पिच हैं, लेकिन इसकी मेन पिच काली कपास मिट्टी से बनी है, जिसे Black Soil Pitch कहा जाता है। इस तरह की पिच गेंद को अच्छा उछाल देती है, जो बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत मदद करती है। अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है और वो अच्छे विकेट भी निकाल लेते हैं।

अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 37 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 20 मैच जीते। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

कैसा अहमदाबाद का मौसम है वेदर रिपोर्ट

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 29 मार्च को होने वाले IPL के इस नौवें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 0 प्रतिशत है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।