Credit Cards

SRH vs KKR : ईडन गार्डन्स में SRH से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें केकेआर की टीम काफी आगे नजर आती है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिनमें SRH ने 9 और KKR ने 19 मैच जीते हैं

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
KKR vs SRH : दोनों ही टीमों की निगाहें इस मैच को जीतने पर होंगी।

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने दूसरे हफ्त में पहुंच गया है और तो दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट का रोमांच सातवें आसमान पर। आईपीएल 2025 में अब तक हुए 14 मुकाबलों में दर्शकों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं 3 अप्रैल को IPL 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ हैदराबाद, पिछला दोनों मैच गंवा कर कोलकाता पहुंच रही है तो वहीं KKR को भी दो मैचों में हार का समना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद और केकआर के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं KKR या SRH में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें केकेआर की टीम काफी आगे नजर आती है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिनमें SRH ने 9 और KKR ने 19 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।


इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो सनराइजर्स हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 और कोलकाता का 208 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में SRH का कोलकाता के खिलाफ सबसे कम स्कोर 113 रन है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं KKR की प्लेइंग 11, केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। वहीं हैदराबाद की कमान पैट कंमिस के हाथों में है। हैदराबद के खिलाफ मैच में केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

 KKR की प्लेइंग 11

KKR की संभावित प्लेइंग 11 में क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। जबकि अंगकृष रघुवंशी और मनीष पांडे इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

मुंबई के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछला मैच केकेआर ने काफी बुरी तरह से हारी थी। इस हार के बाद केकेआर के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है।

KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर और बैट्समैन)
  • सुनील नरेन (ऑलराउंडर)
  • कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैट्समैन)
  • उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर)
  • रिंकू सिंह (बैट्समैन)
  • आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
  • रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)
  • स्पेंसर जॉनसन (बॉलर)
  • हर्षित राणा (बॉलर)
  • वैभव अरोड़ा (बॉलर)
  • वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)

हैदराबाद की प्लेइंग 11

अब बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग 11 की।

SRH की संभावित प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट प्लेयर - एडम जाम्पा हो सकते हैं।

पिछले मैच में जमकर रन बरसाने वाले ट्रैविस हेड निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारतीय स्टार अभिषेक शर्मा उनका साथ देने आएंगे। वहीं नंबर तीन पर ईशान किशन आएंगे वहीं नीतीश कुमार रेड्डी चौथे और हेनरिक क्लासेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

  • ट्रैविस हेड (बैट्समैन)
  • अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)
  • ईशान किशन (बैट्समैन)
  • हेनरिक क्लासेन (बैट्समैन)
  • नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)
  • अभिनव मनोहर (बैट्समैन)
  • पैट कमिंस (बॉलर)
  • हर्षल पटेल (ऑलराउंडर)
  • मोहम्मद शमी (बॉलर)
  • एडम ज़म्पा (बॉलर)
  • राहुल चाहर (बॉलर)

पिच रिपोर्ट

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ईडन गार्डंस IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का घरेलू मैदान है। लगभग 68,000 दर्शकों की कैपेसिटी वाला यह स्टेडियम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम में से एक है।

ईडन गार्डन्स ने अब तक 94 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 56 मौकों पर जीत हासिल की है।

यहां की पिच की सतह आम तौर पर सपाट होती है और बाउंस सही होता है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाता है। ईडन गार्डन की पिच पर आम तौर पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। हालांकि, यह इस साल बेंगलुरु या हैदराबाद की पिचों की तरह सपाट नहीं है। हांलाकि आईपीएल 2025 का पहले मुकाबले में इस मैदान पर बहुत ज्यादा रन नहीं बने पर गेंद खिलाड़ियों के बैट पर अच्छे तरीके से आ रही थी।

वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है और वो अच्छे विकेट भी निकाल लेते हैं। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए, तो इस पिच पर पेसर को 57% और स्पिनर को 43% विकेट मिले हैं।

वेदर रिपोर्ट

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है कि IPL के इस पहले मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका है।

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 10 प्रतिशत है, लेकिन रात 11 बजे के आसपास यह 70 प्रतिशत तक हो जाती है। हालांकि, तब तक मैच अपने नतीजे की ओर बढ़ चुका होगा। अगर मौसम किसी तरह से शुरुआती मुकाबले को खराब करता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा, लेकिन फैंस ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे।

SRH-KKR में से किसका पलड़ा भारी

चलते-चलते अब जान लेते हैं कि किस टीम के जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं... इसमें सबसे पहला फैक्टर है होम ग्राउंड, क्योंकि ईडन गार्डन्स KKR का घरेलु मैदान है, तो उसे बेशक फायद मिलेगा, लेकिन प्लेइंग 11 के हिसाब से अगर देखें, तो SRH, KKR पर ज्यादा भारी दिख रही है, क्योंकि इसके पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो कभी भी किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं, वहीं गेंदबाजों में पैट कमिंस और मोहम्मद शमी अपना जलवा दिखा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।