Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं थे। अभी आईपीएल से भी दूर है।
ESPNCricinfo की रिपोर्ट में मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के अलावा जसप्रीत बुमराह 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले अहम मैच में भी खेलना मुश्किल है।
जल्द ही मैदान पर लौट सकते हैं बुमराह
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बुमराह अब जल्द ही मैदान पर लौट सकते हैं। उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी गेंदबाजी पर प्रैक्टिस कर रहे हैं और अब वह फिटनेस टेस्ट के आखिरी स्टेप में पहुंच गए हैं। बुमराह को जब तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह फिट घोषित नहीं कर देती, तब तक वे मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
पूरी तरह से फिट होने के करेंगे वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह खुद भी वापसी को लेकर कोई जल्दी नहीं दिखा रहे हैं। वे खुद चाहते हैं कि मैदान पर उतरने से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाएं। भारतीय टीम को जून में इंग्लैड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत के लिए बुमराह का होना बहुत जरूरी है। इसी वजह से बुमराह पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वापसी करना चाहते हैं।
आईपीएल में MI का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर मिलकर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अब तक खेले 3 मैचों में से 1 में जीत और 2 में हार मिली है। पाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है।