CSK vs DC: दिल्ली के विजय रथ को रोकने उतरेगी चेन्नई, मैच से पहले जानें...पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक

CSK vs DC: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 5 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा

CSK vs DC: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब तीसरे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 5 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी दिल्ली टीम जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल दिल्ली एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं CSK , दिल्ली के इस विजयरथ को रोकना चाहेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या DC में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि CSK और DC के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेन्नई और दिल्ली के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो चेन्नई की टीम काफी आगे नजर आती है। 30 मैचों में से 19 बार CSK विनर रही है, जबकि 11 मैच में DC की जीत हुई है।


इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 223 और दिल्ली का 198 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 110 और DC का 83 रहा है।

चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला दो युवा कप्तानों का भी टेस्ट होगा। रितुराज और अक्षर पटेल दोनों ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं अब दोनों युवा खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 के बारे में

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन , एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना और खलील अहमद शामिल हो सकते हैं। जबकि शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

रचिन रविंद्र – बैट्समैन

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ – बैट्समैन

राहुल त्रिपाठी– बैट्समैन

महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैन

शिवम दुबे – ऑलराउंडर

सैम कर्रन – ऑलराउंडर

रवींद्र जडेजा – ऑलराउंडर

रविचंद्रन अश्विन – बॉलर

नूर अहमद – बॉलर

खलील अहमद – बॉलर

मथीशा पथिराना – बॉलर

IPL 2025 के अपने चौथे मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK शिवम दुबे को भेज सकती है।

अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी DC की प्लेइंग 11

DC की संभावित प्लेइंग 11 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। वहीं आशुतोष शर्मा दिल्ली की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

दिल्ली की बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल तो चौथे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अक्षर पटेल पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं।

DC की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

जेक फ्रेजर-मैकगर्क(बैट्समैन)

फाफ डु प्लेसिस (बैट्समैन)

अभिषेक पोरेल (बैट्समैन)

केएल राहुल (बैट्समैन)

ट्रिस्टन स्टब्स (बैट्समैन)

कप्तान अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)

विपराज निगम (ऑलराउंडर)

मिशेल स्टार्क (बॉलर)

कुलदीप यादव (बॉलर)

मोहित शर्मा (बॉलर)

मुकेश कुमार (बॉलर)

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये CSK और DC के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

कैसी है चेन्नई की पिच?

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 79 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 32 मौकों पर जीत हासिल की है।

चेपॉक की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। आईपीएल 2025 के यहां खेले गए पहले मैच को देखें तो यहां की विकेट सपाट था और आरसीबी ने करीब 200 का स्कोर बनाया था। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में हुए पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 61% और स्पिनरों ने 39% विकेट लिए हैं।

कैसा होगा चेन्नई का मौसम?

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 5 अप्रैल को चेन्नई में बादल छाए रहने की आशंका है। हांलाकि उस दिन बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 5 अप्रैल को चेन्नई में तापमान अधिकतम 33°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 04, 2025 2:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।