KKR vs RR: पहला मैच गंवाने के बाद कैसी होगी राजस्थान और कोलकाता की रणनीति, जानें प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
KKR vs RR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। आइए जानते हैं मैच से पहले कैसा हो गुवाहाटी का मौसम और कैसा होगा पिच का मिजाज
आईपीएल 2025 का छठां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा
RR vs KKR: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 का छठां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। यह मुकाबला 26 मार्च को शाम 7.30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार कर यहां पर आई है। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने KKR को और वहीं आईपीएल के दूसरे मैच में SRH ने RR को हराया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं RR या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि KKR और RR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोलकाता और राजस्थान के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 बार KKR विनर रही है, जबकि 14 मैच में RR की जीत हुई है। वहीं 2 मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं आया।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 223 और राजस्थान का 224 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो KKR का 125 और RR का 81 रहा है।
अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं KKR की प्लेइंग 11, केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। राजस्थान के खिलाफ मैच में केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
KKR की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और एनरिक नॉर्टजे शामिल हो सकते हैं। जबकि स्पेंसन जॉनसन और वैभव अरोरा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
पिछले मैच की तरह इस बार भी सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर और बैट्समैन)
सुनील नरेन (ऑलराउंडर)
कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैट्समैन)
उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर)
रिंकू सिंह (बैट्समैन)
अंगकृष रघुवंशी (बैट्समैन)
आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)
हर्षित राणा (बॉलर)
एनरिक नॉर्टजे (बॉलर)
वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)
अब देखते हैं RR की संभावित प्लेइंग 11, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजल फारूकी शामिल हो सकते हैं। जबकि संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
संजू सैमसन के गैरमौजूदगी में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग के हाथों में है। केकेआर के खिलाफ मैच में यशस्वी जयसवाल और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
RR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
यशस्वी जयसवाल (बैट्समैन)
शुभम दुबे (बैट्समैन)
कप्तान रियान पराग (बैट्समैन)
ध्रुव जुरेल (बैट्समैन)
शिमरन हेटमायर (बैट्समैन)
नितीश राणा (ऑलराउंडर)
जोफ्रा आर्चर (बॉलर)
महेश थीक्षाना (बॉलर)
तुषार देशपांडे (बॉलर)
संदीप शर्मा (बॉलर)
फजल फारूकी (बॉलर)
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये KKR और RR के बीच यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 4 टी-20 मैच खेले गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 बार जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2 बार बाजी मारी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। पहली पारी का औसत स्कोर 192 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 189 रन बने हैं।
कैसी है पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करे तो यब बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, यहां पर रन बनाना आसान होता है। गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है, जिससे बड़े शॉट खेलना आसान होता है। दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिल सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
कैसा होगा गुवाहाटी का मौसम
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, तो 26 मार्च को होने वाले IPL के इस 6वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 0 प्रतिशत है। हांलाकि दोपहर में बादल छाए रह सकते हैं। मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 41 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।