KKR vs SRH Pitch Report: सम्मान की लड़ाई में हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी
KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला है। मैच से पहले जानते हैं किसका पलड़ा भारी है
KKR vs SRH: आईपीएल का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा
KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आईपीएल में अब बस कुछ ही मैच बचे हैं। आसीबी, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। अब इन चारों के टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनने की जंग है। वहीं आईपीएल का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 25 मई को शाम 7.30 से शुरू होगा।
दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला है। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने आईपीएल के सफर का अंत करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें कोलकाता की टीम काफी आगे नजर आती है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 29 मुकाबले हुए हैं, जिनमें KKR ने 20 और SRH ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 208 और हैदराबाद का 228 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो KKR का 101 और SRH का 113 रहा है।
आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग 11 के बारे में
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग 11
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन में रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा शामिल हो सकते हैं। वहीं अनुकूल रॉय और रमनदीप सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आ सकते हैं।
KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
सुनील नरेन (ऑल राउंडर)
विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (बैटर)
कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)
वेंकटेश अय्यर (बैटर)
अंगकृष रघुवंशी (बैटर)
रिंकू सिंह (बैटर)
आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
मोइन अली (ऑल राउंडर)
हर्षित राणा (बॉलर)
वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)
वैभव अरोड़ा (बॉलर)
हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
SRH की संभावित प्लेइंग 11 में पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अथर्व तायडे, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी शामिल हो सकते हैं। इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर
हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी अथर्व तायडे उनका साथ देने आएंगे। वहीं नंबर तीन पर ईशान किशन आएंगे वहीं नीतीश कुमार रेड्डी चौथे और हेनरिक क्लासेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
अथर्व तायडे (बैट्समैन)
अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)
ईशान किशन (बैट्समैन)
हेनरिक क्लासेन (बैट्समैन)
नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)
अनिकेत वर्मा (ऑलराउंडर)
कामिंडू मेंडिस (ऑलराउंडर)
हर्षल पटेल (बॉलर)
पैट कमिंस (बॉलर)
जयदेव उनादकट (बॉलर)
जीशान अंसारी (बॉलर)
जानें कैसी होगी दिल्ली की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण यहां रन काफी बनते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर आईपीएल के इस सीजन में काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। वहीं इस सीजन में यहां आईपीएल के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से तीन मैचों में यहां 200 से ज्यादा रन भी बने है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 25 मई को दिल्ली में बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच वाले दिन भी यहां काफी गर्मी पड़ने की संभावना है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।