Credit Cards

MI vs GT Pitch Report: प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी मुंबई और गुजरात, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइंटस (GT) के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं MI या GT में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल

अपडेटेड May 06, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइंटस (GT) के बीच खेला जाएगा

MI vs GT Pitch Report: IPL 2025 के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान और चेन्नई सपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं अब आठ टीमों के बीच लड़ाई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर है। आईपीएल 2025 में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइंटस (GT) के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइंटस (GT) के बीच ये मुकाबला 6 मई को शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर यहां आई है।

दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब गुजरात ने जीत दर्ज की थी। बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई अपने घर में गुजरात से इस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों ही टीमों को जीत जरूरी है।

बता दें आईपीएल 2025 में MI ने अबतक खेले 11 मैचों में 7 में जीत और 4 में हार मिली है। तो वहीं GT को 10 मैचों में 7 में जीत और 3 में हार मिली है।


तो चलिए मैच से पहले जानते हैं MI या GT में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइंटस (GT) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें गुजरात की टीम काफी आगे नजर आती है। मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइंटस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें गुजरात ने 4 और मुंबई ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो मुंबई का हाईएस्ट स्कोर 218 और गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 233 रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो MI का 152 और GT का 172 रहा है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11, गुजरात के खिलाफ मैच में मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

MI की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट शामिल हो सकते हैं। जबकि कर्ण शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

MI की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

रोहित शर्मा- बैट्समैन

रयान रिकेल्टन- बैट्समैन

विल जैक्स - बैट्समैन

सूर्यकुमार यादव- बैट्समैन

तिलक वर्मा- बैट्समैन

नमन धीर- बैट्समैन

हार्दिक पंड्या- ऑल राउंडर

कॉर्बिन बॉश- ऑल राउंडर

दीपक चाहर- ऑल राउंडर

जसप्रीत बुमराह- बॉलर

ट्रेंट बोल्ट- बॉलर

गुजरात के खिलाफ मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। चौथे नंबर पर विल जैक्स बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

गुजरात की प्लेइंग 11

अब बात कर लेते हैं गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन के बारे में

GT की संभावित प्लेइंग 11 में गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, जेराल्ड कोट्जिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि महिपाल लोमरोर और ईशांत शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

IPL 2025 के अपने 11वें मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर शाहरुख खान और पांचवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है।

GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)

विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)

साई सुदर्शन (बैट्समैन)

राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)

वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)

राशिद खान(बॉलर)

शाहरुख खान (बैट्समैन)

मोहम्मद सिराज (बॉलर)

जेराल्ड कोट्जिया (बॉलर)

प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)

साई किशोर (बॉलर)

कैसी होगी मुंबई की पिच

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में काफी आसानी आती है। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। छोटा ग्राउंड होने की वजह से वानखेड़े में चौके-छक्के भी जमकर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा स्पिनर्स को भी मुंबई की पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। आईपीएल 2025 के पिछले मुकाबले में यहां 200 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में इस बार भी इस पिच पर हाई स्कोरिंग रन देखने को मिल सकता है।

कैसा होगा मुंबई का मौसम

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, तो 6 मई कोको होने वाले IPL के इस मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।