MI vs GT Pitch Report: एलिमिनेटर में मुंबई के सामने होगी गिल की अग्निपरीक्षा, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी
MI vs GT : दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल 2022 से अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 5 मैच जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस सिर्फ 2 बार जीत पाई है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में गुजरात ने ही बाजी मारी है
MI vs GT: एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी
MI vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अब प्लेऑफ में पहुंच गया है। तीन मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। क्वालीफायर-1 के बाद अब 30 मई को होने वाले । इस मुकाबले क हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। लिमिनेट में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 30 मई को चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए एलिमिनेटर मुकाबले से पहले जानते हैं MI या GT में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
सबसे पहले देखते हैं आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों का सफर कैसा रहा है
मुंबई इंडियंस ने इस साल भी खराब शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 5 में से 4 मैच गंवा दिए थे। इसके बाद मुंबई ने लगातार 6 मैचों में जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की, लेकिन गुजरात ने 3 विकेट से हराकर टीम का विजयी रथ रोक दिया। मुंबई ने 21 मई को दिल्ली को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल की, लेकिन पंजाब से हारकर क्वालिफायर-1 में जगह नहीं बना सकी। टीम अब 30 मई को एलिमिनेटर में गुजरात से भिड़ेगी।
वहीं गुजरात की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने आईपीएल 2025 में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत गिल की टीम ने भले हार से की पर इसके बाद टाइटंस ने लगातार 4 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की। फिर टीम ने अगले 7 में से 5 मैच जीते और प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली, लेकिन आखिरी दो मैच गंवाकर टॉप पोजिशन गंवा दी। इस तरह टीम फाइनल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही।
वहीं दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल 2022 से अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 5 मैच जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस सिर्फ 2 बार जीत पाई है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में गुजरात ने ही बाजी मारी है।
अब देखते हैं आईपीएल के प्लेऑफ में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है
साल 2022 में बनी गुजरात की टीम ने आईपीएल के चार सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। 2022 से अब तक चार सीजन में यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे कंसिस्टेंट टीम रही है। टीम 2022 में अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2023 में भी टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 2024 में गुजरात की टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई। टीम तब आठवें स्थान पर रही थी। इस बार गुजरात की टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई किया है।
वहीं बात मुंबई की करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली ये टीम, आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है। मुंबई ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं इस सीजन में एक बार फिर मुंबई खिताब जीतने के होड़ में शामिल हो गई है। मुंबई के प्लेऑफ का रिकॉर्ड्स देखें तो वो भी कमाल का है। मुंबई की टीम कुल मिलाकर 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है। पांच चैंपियन बनने के सीजन के अलावा टीम 2010, 2011, 2012, 2014, 2023 और इस साल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 के बारे में
MI की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते हैं। जबकि कर्ण शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
MI की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
रोहित शर्मा- बैट्समैन
रयान रिकेल्टन- बैट्समैन
विल जैक्स - बैट्समैन
सूर्यकुमार यादव- बैट्समैन
तिलक वर्मा- बैट्समैन
नमन धीर- बैट्समैन
हार्दिक पंड्या- ऑल राउंडर
मिशेल सेंटनर- ऑल राउंडर
दीपक चाहर- ऑल राउंडर
जसप्रीत बुमराह- बॉलर
ट्रेंट बोल्ट- बॉलर
गुजरात के खिलाफ मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। चौथे नंबर पर विल जैक्स बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।
अब बात करते हैं गुजरात टाइंटस की प्लेइंग 11, मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
GT की संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हो सकते हैं। जबकि महिपाल लोमरोर और ईशांत शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
IPL 2025 के इस बड़े मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर शाहरुख खान और पांचवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है।
GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं
कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)
विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)
साई सुदर्शन (बैट्समैन)
शाहरुख खान (बैट्समैन)
राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)
राशिद खान(बॉलर)
मोहम्मद सिराज (बॉलर)
गेराल्ड कोएत्जी (बॉलर)
प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)
साई किशोर (बॉलर)
अरशद खान (बॉलर)
कैसी है न्यू PCA स्टेडियम की पिच?
मुल्लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम ने अब तक 7 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 3 मौकों पर जीत हासिल की है। मौजूदा सीजन में इस स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन बार मुकाबला जाती है।
न्यू PCA स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट लेना आसान हो जाता है। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन कुछ ओवर के बाद बॉल आसानी से बैट पर आती है, जिससे बल्लेबाज बड़े हिट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर फिलहाल ओस की कोई भूमिका नजर नहीं आती है, हांलाकि बारिश होने पर मामला बदल सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी पसंद करती हैं। आईपीएल 2025 में यहां खेले गए चार मुकाबलों में दो बार इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बने हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर बनने की संभावना है।
कैसा होगा मुल्लांपुर का मौसम?
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 30 मई को चंडीगढ़ में आंधी और बारिश का अलर्ट है। इसका असर IPL के इस मैच पर भी पड़ सकता है। शुक्रवार को यहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है और इस दिन यहां मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच होना है। अगर मैच के पहले या बीच में बारिश हुई तो मैच रुकने के साथ कम ओवरों का हो सकता है। बारिश लगातार जारी रही तो फिर मैच रद्द भी किया जा सकता है। अगर मैच रद्द हुए तो यह मुकाबले दोबारा खेले जा सकते हैं।