MI vs GT Weather: आईपीएल 2025 अब अपने फाइनल मुकाबले से दो मैच दूर है। आईपीएल का पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दे कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा। ये मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए 1 जून को क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से मैच खेलना होगा। वहीं मैच के दौरान मुल्लापुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है, ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो किस टीम को फायदा मिलेगा। आईए जानते हैं।
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, अगर एलिमिनेटर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है और मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकलता है तो लीग स्टेज में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को अगले दौर में जगह मिलती है। ऐसे में तीसरे नंबर पर रही गुजरात टाइटन्स क्वालिफाई कर जाएगी। जबकि चौथे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को, अगर मैच नहीं हो पाया तो बिना एक भी गेंद खेले टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
कैसा है मुंल्लापुर का मौसम
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को चंडीगढ़ में करीब 59% बारिश की संभावना है। तापमान 33°C से घटकर 26°C तक रह सकता है, हवा की रफ्तार लगभग 10 किमी प्रति घंटा और नमी करीब 41% रहने की उम्मीद है। अगर बारिश ने मैच में खलल डाला या मुकाबला रद्द हो गया, तो इसका सीधा असर मैच के नतीजे पर पड़ेगा। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता, तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि फिर गुजरात टाइटन्स बिना खेले ही अगले राउंड में पहुंच सकती है।