Jasprit Bumrah: आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 20 रन से मात दी। इस मैच का हारने के बाद गुजरात का सफर खत्म हो गया। वहीं मुंबई की टीम 1 जून को क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब का सामना करना होगा। मुंबई को ये मैच जीतने में जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा, जब साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर गुजरात को जीत से पास ले जा रहे थे तो बुमराह ने वाशिंगटन को आउट कर मुंबई की मैच में वापसी करवाई। वहीं ये मुकाबला देखकर पंजाब की टीम भी बुमराह की गेंदबाजी से निपटने की तैयारी कर रही होगी।
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 1 विकेट चटकाए। इस मुकाबले के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और बुमराह को मुंबई इंडियंस के लिए हर मुश्किल का इलाज बताकर 'एंटीडोट' और 'वैक्सीन' कहा।
बुमराह हमेशा विकेट दिलाते हैं
ESPNcricinfo से बात करते हुए वरुण आरोन ने कहा, "अगर टीम को विकेट की जरूरत हो तो बुमराह दिलाते हैं और अगर रन रोकने हों तो वो भी कर लेते हैं। उन्होंने कहा, "क्या शानदार गेंदबाज है यार!" आरोन ने बताया कि बुमराह को अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है। जब बाकी गेंदबाज खराब प्रदर्शन कर रहे थे और कोच महेला जयवर्धने घबरा गए थे, तब बुमराह ने उन्हें बस इतना कहा, "शांत रहो, मैं संभाल लूंगा।" फिर वो आए, एक छक्का खाया लेकिन अगली ही गेंद पर वापसी करते हुए कमाल कर दिया।"
बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी
साई सुदर्शन (80) और वाशिंगटन सुंदर (48) ने तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप कर गुजरात टाइटंस को लक्ष्य के करीब पहुंचाया था। दोनों ने तेजा से रन बनाए, लेकिन जसप्रीत बुमराह की एक शानदार यॉर्कर सुंदर के स्टंप्स पर लग गई और वो बोल्ड हो गए। इसके बाद बुमराह के दूसरे स्पेल ने गुजरात की रन गति पर ब्रेक लगा दिया, जिससे बाकी गेंदबाजों को दबाव बनाने का मौका मिला और मुंबई ने गुजरात को 6 विकेट गिराकर 208 रन पर ही रोक दिया। भले ही बुमराह का असर स्कोर में पूरी तरह न दिखा हो, लेकिन टीम को क्वालीफायर 2 में पहुंचाने में उनका योगदान बेहद अहम रहा। बुमराह ने इस सीजन में 11 मैचों में 18 विकेट पूरे कर लिए, वो भी सिर्फ 6.37 की इकॉनमी रेट के साथ।