PBKS vs DC Highlights: IPL 2025 की शुरुआत जिस अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स ने किया था, उसी अंदाज में खत्म भी किया है। दिल्ली ने इस सीजन की शुरुआत चार लगातार जीत के साथ किया था, वहीं अपने आखिरी मैच में भी DC ने जीत हासिल की है। बता दें कि शनिवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली ने 6 विकेट से अपने नाम किया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में DC के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना पाई। दिल्ली ने पंजाब के 207 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस मैच के हीरो समीर रिजवी रहे। उन्होंने 25 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए। पहले ओवर में टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बनाए। हालांकि, दूसरे ओवर में पंजाब को पहला झटका लगा जब प्रियांश आर्य 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोश इंग्लिस ने तेजी से रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया। छठे ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा, जब इंग्लिस 32 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले खत्म होने तक पंजाब का स्कोर 60/2 रहा।
प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 8वें ओवर में प्रभसिमरन 28 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट पर 97 रन बना लिए थे। इसके बाद नेहल वढेरा और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। 13वें ओवर में नेहल ने 16 रन पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं 16वें ओवर में शंशाक सिंह 11 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रेयस और स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
18वें ओवर में पंजाब को दो बड़े झटके लगे। पहले श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए फिर अजमतुल्लाह उमरजई भी सिर्फ 1 रन पर चलते बने। 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 174 रन पर 7 विकेट था। आखिरी ओवरों में मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से रन बटोरे। 19वें ओवर में 22 रन बने और 20वें ओवर में 10 रन जुड़ गए। हरप्रीत बराड़ 7 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
दिल्ली ने शुरुआत रही खराब
वहीं 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत सधी हुई रही। ओपनिंग के लिए फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल मैदान पर आए। पहले दो ओवरों में दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 50 रन पर पहुंच गया। इस समय फाफ डु प्लेसिस 18 रन और केएल राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
करुण नायर ने टीम को संभाला
हालांकि, पावरप्ले के आखिरी ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा। केएल राहुल 35 रन बनाकर मार्को जानसन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद जल्द ही दिल्ली को दूसरा झटका भी लग गया जब फाफ डु प्लेसिस 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद करुण नायर का साथ देने समीर रिजवी मैदान पर आए। करुण नायर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए, लेकिन 15वें ओवर में हरप्रीत बराड़ की गेंद पर आउट हो गए। 15 ओवर के बाद दिल्ली को जीत के लिए 30 गेंदों में 52 रन की जरूरत थी।
जीत के साथ दिल्ली की विदाई
16 ओवर के बाद दिल्ली को 48 रन और चाहिए थे। समीर रिजवी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं 18 ओवर तक मुकाबला और रोमांचक हो गया। अब दिल्ली को 12 गेंदों में 22 रन की दरकार थी। लेकिन समीर रिजवी ने पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने आईपीएल 2025 का सफर खत्म किया।