Credit Cards

PBKS vs DC Pitch Report: जयपुर में पंजाब और दिल्ली आमने-सामने, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Pitch Report: नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए पंजाब किंग्स 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल का 66वां मुकाबला 24 मई को शाम 7.30 बजे जयपुर के सवई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं PBKS या DC में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल

अपडेटेड May 24, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
DC vs PBKS: आईपीएल का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा

PBKS vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल प्लेऑफ के लिए चार टीमों ने टिकट कटा लिया है, जिसमें आसीबी, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स शामिल हैं। वहीं अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनने की जंग जारी है। नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए पंजाब किंग्स 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। दिल्ली ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार की थी पर निर्णायक मुकाबले में उसे मुंबई के हाथों हार मिली और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। दोनों टीमों के बीच आईपीएल का 66वां मुकाबला 24 मई को शाम 7.30 बजे जयपुर के सवई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या DC में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि PBKS और DC के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो पंजाब और दिल्ली के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो पंजाब की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 34 मैचों में से 17 बार PBKS विनर रही है, जबकि 16 मैच में DC की जीत हुई है। वहीं दोनों के बीच एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया था।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 202 और दिल्ली का 231 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो PBKS का 104 और DC का 119 रहा है।

आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 के बारे में

पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

अब देखते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैश्य और हरप्रीत बरार।

पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। चौथे नंबर पर शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

नेहल वढेरा(बैट्समैन)

युजवेंद्र चहल (बॉलर)

कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)

मिशेल ओवेन (ऑल राउंडर)

शशांक सिंह (बैट्समैन)

प्रियांश आर्या (बैट्समैन)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

अजमतुल्लाह उमरजई (ऑल राउंडर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

जेवियर बार्टलेट (बॉलर)

नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)

सबसे पहले जान लेते हैं दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

DC की संभावित प्लेइंग 11 - फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हो सकते हैं। वहीं दुष्मंथा चमीरा दिल्ली की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

दिल्ली की बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो केएल राहुल के साथ फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल तो चौथे नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। ट्रिस्टन स्टब्स पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं।

DC की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

अभिषेक पोरेल (बैट्समैन)

फाफ डु प्लेसिस (बैट्समैन)

केएल राहुल (बैट्समैन)

समीर रिजवी (बैट्समैन)

ट्रिस्टन स्टब्स (बैट्समैन)

आशुतोष शर्मा (बैट्समैन)

कप्तान अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)

विपराज निगम (ऑलराउंडर)

टी नटराजन (बॉलर)

कुलदीप यादव (बॉलर)

मुस्तफिजुर रहमान (बॉलर)

जानें पिच रिपोर्ट

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस सीजन में भी यहां काफी रन देखने को मिले हैं। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद है। नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।

आईपीएल 2025 के इस सीजन में अबतक यहां पर पांच मुकाबले हुए है। पांचों ही मुकाबलों में काफी रन बने थे। इस सीजन में यहां 200 से ज्यादा रन दो बार चेज हो चुका है। वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 60 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 23 मैच जीते।

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 24 मई को होने वाले IPL के इस 66वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है।

RCB vs SRH Highlights: एक ओवर में आरसीबी ने गंवाया मैच, इकाना में हैदराबाद की टीम ने किया बड़ा कमाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।