Credit Cards

RCB vs PBKS Weather: अगर बारिश से रद्द हुआ क्वालीफायर 1 तो किस टीम को मिलेगा फायदा? जान लें फाइनल का पूरा गणित

PBKS vs RCB Weather: आईपीएल 2025 के इस सीजन में पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब दोनों की नजरें क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं। वहीं दोनों के मुकाबले से सबसे बड़ा सवाल है कि अगर इस मैच में बारिश हो जाएगी तो क्या होगा। जान लें पूरा समीकरण

अपडेटेड May 29, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
PBKS vs RCB Weather: क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा

PBKS vs RCB Weather: आईपीएल 2025 लीग स्टेज के बाद अब अपने प्लेऑफ की तरफ आ गया है। आईपीएल 2025 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, सभी के बीच 70 मुकाबले खेले गए। इस 70 मुकाबलों के बाद चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई की, इसमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस है। अब इन चार टीम में से एक टीम आईपीएल 2025 की विजेता होगी। आईपीएल में प्लेऑफ के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज (29 मई) खेला जाएगा तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबला नई चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

बारिश होने पर क्या होगा

आईपीएल 2025 के इस सीजन में पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब दोनों की नजरें क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं। वहीं दोनों के मुकाबले से सबसे बड़ा सवाल है कि अगर इस मुकाबले में बारिश हो जाएगी तो क्या होगा। क्वालीफायर 1 के लिए कोई रिजर्व डे (आरक्षित दिन) नहीं रखा गया है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो प्वांइट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। प्वांइट्स टेबल में पंजाब की टीम टॉप पर है। वहीं प्वांइट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आरसीबी को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 खेलना होगा।


प्वांइट्स टेबल कौन से स्थान पर दोनों टीमें

दरअसल, नियमों के मुताबिक अगर मैच नहीं हो पाता है, तो ज्यादा अंक या बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को फायदा मिलता है। पीबीकेएस और आरसीबी दोनों ने लीग स्टेज में 19-19 अंक हासिल किए थे, लेकिन नेट रन रेट (NRR) के आधार पर पंजाब किंग्स आगे है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पीबीकेएस का एनआरआर +0.372 रहा, जबकि आरसीबी का एनआरआर +0.301 था।

कब रद्द होगा मुकाबला

अगर बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाता, तो ओवरों की संख्या कट-ऑफ टाइम के हिसाब से घटा दी जाएगी। लेकिन मैच को आधिकारिक रूप से वैलिड तभी माना जाएगा जब दोनों टीमों को कम से कम 5-5 ओवर खेलने का मौका मिले। अगर मौसम इतना खराब रहा कि 5 ओवर का भी खेल नहीं हो सका, तो मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा।

कैसा है मुल्लांपुर का मौसम

एक्यूवेदर की मानें तो मुल्लांपुर में होने वाले पंजाब किंग्स और आरसीबी के मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच की शुरुआत में तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो धीरे-धीरे गिरकर 28 डिग्री तक आ सकता है। इस दौरान नमी का स्तर लगभग 38% से 51% के बीच रहेगा और पूरे मैच के दौरान मौसम साफ बने रहने की उम्मीद है।

LSG vs RCB IPL Match Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मारी बाजी, लखनऊ को 6 विकेट से दी मात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।