आईपीएल 2025 के इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं हाल ही में आरसीबी के कप्तान ने बताया कि, जब उनको साल 2022 की मेगा नीलामी में जब उन्हें नहीं चुना गया तो उस वक्त वह काफी निराश थे। बाद में उन्हें एक चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर आरसीबी टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल नहीं होना चाहते थे। इस मुश्किल दौर में विराट कोहली ने उनका पूरा साथ दिया। विराट कोहली के सर्पोर्ट से वह खुद को नए कप्तान के रूप में टीम की जिम्मेदारी संभालने में सफल हुए।
आईपीएल 2025 में अब तक पाटीदार ने 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं और टीम के मध्य क्रम के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। आरसीबी की नजरें अब भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी पर टिकी हैं और पाटीदार इस लक्ष्य को पाने के सफर में टीम की एक मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं।
2022 में टीम में नहीं चुने जाने पर रजत ने क्या कहा
आरसीबी पॉडकास्ट में रजत पाटीदार ने खुलकर बताया कि, "2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें एक मैसेज मिला था जिसमें कहा गया था कि वह तैयार रहें क्योंकि टीम उन्हें खरीद सकती है। पाटीदार को उम्मीद थी कि उन्हें एक और मौका मिलेगा और वो फिर से आरसीबी की टीम का हिस्सा बनेंगे। लेकिन जब मेगा नीलामी हुई तो उन्हें नहीं चुना गया। इस वजह से वह थोड़े दुखी हो गए थे।" लवनीथ सिसोदिया की चोट ने रजत पाटीदार को एक और मौका जरूर दिया, लेकिन इस पर भी वे ज्यादा खुश नहीं थे।
'रिप्लेसमेंट टीम में नहीं आना चाहता था'-रजत पाटीदार
रजत पाटीदार बताया कि, "नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद वो इंदौर में अपने लोकल मैच खेलने लगे थे। तभी उन्हें फोन आया कि उन्हें लवनीथ सिसोदिया की जगह टीम में शामिल किया जा रहा है, जो चोटिल हो गए थे।" पाटीदार ने कहा, "सच बताऊं तो मैं बतौर रिप्लेसमेंट टीम में नहीं आना चाहता था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मुझे कभी भी बेंच पर बैठना पसंद नहीं है।" पाटीदार ने कहा, "मैं नाराज नहीं था, बस ऐसा लग रहा था कि अगर उन्होंने नीलामी में मुझे नहीं चुना, तो शायद मुझे खेलने का मौका नहीं मिलेगा। थोड़ी देर के लिए मन खराब था, लेकिन फिर मैं नॉर्मल हो गया।"
विराट कोहली का पूरा सपोर्ट मिला
उन्होंने आगे बताया कि विराट कोहली की जगह लेना आसान नहीं था। "मेरे मन में कई सवाल थे, टीम में इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं और विराट कोहली जैसे दिग्गज के लीडरशीप में ये जिम्मेदारी कैसे निभाऊंगा। लेकिन मुझे पता था कि विराट भाई का मुझे पूरा सपोर्ट है, इसलिए मैंने तय किया कि मैं उनसे जितना हो सके उतना सीखूंगा। क्योंकि उनके जैसा एक्सपीरिएंस और सोच बहुत कम लोगों के पास होती है।"
कप्तानी देते समय विराट ने क्या कहा
जब विराट कोहली ने उन्हें कप्तानी सौंपी तो वह पल पाटीदार के लिए बेहद खास था। उन्होंने कहा, "जब विराट भाई मुझे कप्तानी का बैज दे रहे थे, तब मैं थोड़ा घबरा गया था। समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं। मैं बिल्कुल खाली-सा महसूस कर रहा था। फिर उन्होंने मुझसे कुछ शब्द कहे – 'तुम इसके लायक हो, तुमने इसे हासिल किया है'। ये सुनकर मुझे थोड़ी तसल्ली मिली। वो पल मेरे लिए वाकई में बहुत खास था।"