RCB vs RR Highlights: आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले गेंदबाजी की। पहले गेंबाजी करने का फैसला आरसीबी के लिए सही साबित हुए। आरसीबी ने राजस्थान को बड़ा टारगेट बनाने से रोक दिया।
बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 20 ओवर में राजस्थान ने चार विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई। इस मैच को जीतने के लिए आरसीबी को 174 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी ने ये मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया।
बता दें कि आईपीएल का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम ने पहले 6 ओवर में बिना कोई खोए 45 रन बनाए। वहीं राजस्थान को पहला झटका सातवें ओवर में लगा। क्रुणाल पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन का विकेट लिया। संजू ने 19 गेंद का सामना कर 15 रन बनाए।
संजू सैमसन के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने राजस्थान की पारी संभाली। रियान पराग का विकेट 14वें ओवर में गिरा। यश दयाल की बॉल पर विराट कोहली ने रियान पराग का कैच पकड़ा। पराग 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन किसी काम नहीं आई। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी में 10 चौके और दो छक्के भी जड़े। इस पारियों के बदौल राजस्थान की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी।
फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ पारी
174 रन के टारगेट का पीछा करन उतरी बेंगलुरु की शुरुआत काफी धाकड़ रही। आरसीबी के दोनों ओपनर फिल सॉल्ट और विराट ने तेज शुरुआत की। पहले 6 ओवर में आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए 66 रन बनाए। वहीं फिल सॉल्ट ने 8वें ओवर में चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई। आउट होने से पहले उन्होंने 65 रनों की धुंआधार पारी खेली। फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद विराटा ने आरसीबी का मोर्चा संभाला।
कोहली ने 100वीं टी-20 फिफ्टी
विराट कोहली ने 15वें ओवर में छक्का लगाकर टी-20 में अपनी 100वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। विराट ने IPL में 66वां 50 से ज्यादा का स्कोर भी बनाया। RCB से विराट कोहली ने 62 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 33 गेंद पर 65 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर नाबाद रहे।