Get App

RR vs CSK Highlights: लगातार दूसरे मैच में चेन्नई को मिली हार, रोमांचक मुकबले में राजस्थान ने 6 रनों से दी मात

CSK vs RR Highlights: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने नीतीश राणा के तूफानी पारी के दम पर चेन्नई के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 12:08 AM
RR vs CSK Highlights: लगातार दूसरे मैच में चेन्नई को मिली हार, रोमांचक मुकबले में राजस्थान ने 6 रनों से दी मात
CSK vs RR IPL 2025: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया

RR vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने नीतीश राणा के तूफानी पारी के दम पर चेन्नई के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया।

हांलाकि इस मैच में चेन्नई की टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई। आईपीएल 2025 में चेन्नई की ये लगातार दूसरी हार है तो वहीं राजस्थान की ये पहली जीत। इससे पहले राजस्थान अपने दोनों मुकाबलों का गंवा दिया था।

नीतीश राणा की ताबड़तोड़ फिफ्टी

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। खलील अहमद की गेंद पर यशस्वी का कैच रविचंद्रन अश्विन ने लिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा और संजू सैमसेन ने पारी को संभाला। नीतीश राणा ने तूफानी अंदाज बल्लेबाजी की। नीतीश राणा 21 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। आउट होने से पहले नीतिश राणा ने मात्र 36 गेंदों पर 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 81 रनों की लाजवाब पारी खेली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें