Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से मात दी। जयपुर के सवाई मानसिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने रनों का तूफान ला दिया। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वैभव से पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक बनाया था। वहीं आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब भी क्रिस गेल के पास है। क्रिस गेल ने 2013 में 30 गेंदों पर शतक ठोका था।
अपनी पारी में वैभव ने की चौके-छक्कों की बारिश
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए। उन्होंने 11वें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने करीम जनत के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 30 रन बटोरे। बता दें करीम जनत इस मैच में गुजरात की तरफ से डेव्यू किए थे। अपनी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन शॉट्स लगाए। इसके साथ ही गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे एक्सपीरिएंस गेंदबाजों पर खूब छक्के-चौके लगाए।
फिफ्टी के साथ बनाए ये रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उनकी इस तूफानी पारी के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बन गए। वैभव ने इस सीजन में सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गाए। वहीं राजस्थान की टीम के लिए भी सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आ गए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वैभव को बोल्ड
आखिर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यवंशी को क्लीन बोल्ड किया। लेकिन तब तक राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 12 ओवर में ही 166 रन बना लिए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऐसा धमाल मचाया कि गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त उनकी खूब तारीफ करते नजर आए।