आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज आज 22 मार्च को होगा। लीग का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। मैच में दौरान कमेंटेटर्स भी रोमांच बढ़ाने में काफी बड़ा रोल निभाते हैं। आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा शुक्रवार को की गई। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम शामिल नहीं था, जो सबके लिए चौंकाने वाली बात रही। इरफान पठान पिछले कुछ सीजन से कमेंट्री पैनल का अहम हिस्सा थे।