Get App

Irfan Pathan: इरफान पठान को आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल में नहीं किया गया शामिल, जानें इसके पीछे की वजह

Irfan Pathan: आईपीएल 2025 का पहला मैच आज 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इस बार इरफान पठान का नाम लिस्ट में नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2025 पर 5:16 PM
Irfan Pathan: इरफान पठान को आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल में नहीं किया गया शामिल, जानें इसके पीछे की वजह
आईपीएल के कमेंटेटर लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम शामिल नहीं था

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज आज 22 मार्च को होगा। लीग का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। मैच में दौरान कमेंटेटर्स भी रोमांच बढ़ाने में काफी बड़ा रोल निभाते हैं। आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा शुक्रवार को की गई। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम शामिल नहीं था, जो सबके लिए चौंकाने वाली बात रही। इरफान पठान पिछले कुछ सीजन से कमेंट्री पैनल का अहम हिस्सा थे।

कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने की थी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "इरफान पठान को कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने की वजह से कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। कई खिलाड़ियों ने उनकी कमेंट्री को लेकर शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि वे निजी कमेंट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान की कमेंट्री से इतना नाराज हो गया कि उसने उनका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। पिछले दो सालों से वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे थे, जो सिस्टम को पसंद नहीं आया।"

इससे पहले इन पर लगे है आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें