भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से जीत हासिल की है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी।
ODI सीरीज में आराम करने के बाद बुमराह अब फिर मैदान पर वापसी कर रहे हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो मैचों में 18.50 की औसत से आठ विकेट लिए थे, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल थे।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। हाल ही में 32 साल के हुए बुमराह T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो अर्शदीप सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप सिंह इस समय भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 68 मैचों में 18.59 की औसत से 105 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दुनिया की बात करें तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के नाम हैं, जिन्होंने 108 T20I में कुल 182 विकेट लिए हैं।
अगर बुमराह आज अपना 100वां T20I विकेट ले लेते हैं, तो वे भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20—तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। फिलहाल उनके रिकॉर्ड में 52 टेस्ट में 234 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 80 T20I में 99 विकेट शामिल हैं। दुनिया में अब तक सिर्फ चार गेंदबाज टिम साउथी, शाकिब अल हसन, शाहीन अफरीदी और लसिथ मलिंगा ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।