IPL 2026 Auction: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में इन 350 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। IPL ने मिनी-ऑक्शन के लिए चुने गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। इस बार कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1005 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
इस बार IPL ऑक्शन में खिलाड़ियों का सबसे बड़ा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है

IPL 2026 Auction List Announced: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 16 दिसंबर को यूएई के अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा। IPL ने मंगलवार को अबू धाबी में होने वाले मिनी-ऑक्शन के लिए चुने गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। इस बार कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1005 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 350 खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें इस बार किसी टीम से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है।

कितनी है खिलाड़ियों की बेस प्राइज

इस बार IPL ऑक्शन में खिलाड़ियों का सबसे बड़ा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है। इस लिस्ट में कुल 40 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इनमें कैमरून ग्रीन, वेंकटेश अय्यर, मथीशा पथिराना, डेविड मिलर, रचिन रवींद्र और स्टीव स्मिथ जैसे नाम भी मौजूद हैं। वहीं 1.5 करोड़ वाले ब्रैकेट में 9 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है, जबकि 1.25 करोड़ का बेस प्राइस सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने चुना है। इसके अलावा, 1 करोड़ रुपये वाले कैटेगरी में 17 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और 75 लाख रुपये वाले बेस प्राइस में 42 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


 

ऑक्शन लिस्ट में 50 लाख रुपये वाले ब्रैकेट में चार खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 40 लाख रुपये वाले वर्ग में सात खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा, सबसे बड़ी संख्या 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की है, इस कैटेगरी में कुल 227 प्लेयर्स हैं। इनमें ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 224 भारतीय और 14 विदेशी खिलाड़ी हैं।

कब और कहां पर देखें ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। भारत में ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क दोपहर से शुरू करेगा। इसकी शुरुआत यूएई समयानुसार दोपहर 1 बजे और भारत में दोपहर 2:30 बजे से होगी। वहीं ऑक्शन को ऑनलाइन JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर IPL 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

IND vs SA Pitch Report: पहले टी20 में बल्लेबाजों का रहेगा जलवा...होगी चौकों-छक्कों की बारिश! जानें कैसी होगी पिच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।